वर्ली अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में भरा बारिश का पानी, मुंबई-ठाणे से रायगढ़ तक रेड अलर्ट, टूटा 107 साल का रिकॉर्ड

मुंबई के दादर, परेल, कुर्ला के निचले इलाकों में रविवार और सोमवार को बारिश का असर देखने को मिला. बारिश की वजह से ट्रेन और फ्लाइट दोनों के शेड्यूल पर असर पड़ा है. यात्रियों ने शिकायत की कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Advertisement
मुंबई मेट्रो में घुसा बारिश का पानी मुंबई मेट्रो में घुसा बारिश का पानी

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में लगातार बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज से लेकर रेड अलर्ट जारी किए हैं और अगले तीन से चार घंटों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है. 

सुबह 10 बजे के आसपास बारिश की तेजी कम हो गई, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं. मुंबई में मई महीने में बारिश ने 107 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
बारिश में सड़क पर पानी भरने के बाद डूबी बस (तस्वीर: PTI)

अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में भरा पानी

मुंबई अंडरग्राउंड मेट्रो मौजूदा वक्त में वर्ली से आरे कॉलोनी तक चलती है. पानी भरने की वजह से अब अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेनें ग्लैक्सो स्टेशन से वर्ली से एक स्टेशन आगे आरे कॉलोनी तक चल रही हैं. 

मुंबई में बारिश के बाद पानी में खेलते बच्चे (तस्वीर: PTI)

मुंबई मेट्रो ने जारी किया बयान

मुंबई मेट्रो की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "टेक्निकल परेशानी की वजह से, मेट्रो लाइन-3 पर ट्रेन सर्विसेज अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं और अब यह आचार्य अत्रे चौक के बजाय केवल वर्ली स्टेशन तक ही चलेंगी." 

Public Notice – Mumbai Metro Line 3 Service Update
Due to an unforeseen technical issue, train services on Metro Line-3 are temporarily curtailed and will operate only up to Worli Station instead of Acharya Atre Chowk .

We sincerely regret the inconvenience caused.

Advertisement

सायन इलाके के गांधी मार्केट में सड़कों पर पानी भरा गया है. 

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में आज के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को शहर में येलो अलर्ट रहेगा. 

भारतीय मौसम विभाग ने कहा, "दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज, 26 मई को मुंबई पहुंच गया है, जबकि सामान्य तौर पर मॉनसून 11 जून को मुंबई पहुंचता है. इस तरह, मॉनसून मुंबई में सामान्य से 16 दिन पहले पहुंच गया है. यह 2001-2025 की अवधि के दौरान मुंबई में सबसे पहले मॉनसून के पहुंचने का संकेत है."

 

नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन इलाके में सबसे ज्यादा बारिश

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक, शहर में नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन (104 मिमी) में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इसके बाद ए वार्ड ऑफिस (86 मिमी), कोलाबा पंपिंग स्टेशन (83 मिमी) और नगर निगम मुख्यालय (80 मिमी) का स्थान रहा. शहर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है और यातायात बाधित हो रहा है. 

मुंबई के आईएमडी ने अगले 24 घंटों के लिए मुंबई के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है.

मुंबई में बारिश के दौरान वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम (तस्वीर: PTI)

दादर, परेल, कुर्ला के निचले इलाकों में रविवार और सोमवार को बारिश का असर देखने को मिला. बारिश की वजह से ट्रेन और फ्लाइट दोनों ही शेड्यूल प्रभावित हुए हैं. 25 मई को सुबह 8 बजे से 26 मई को सुबह 8 बजे तक शहर में 58 मिमी बारिश दर्ज की गई, पूर्वी उपनगरों में 19 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Advertisement

#WATCH | Maharashtra: Waterlogging witnessed in parts of Mumbai following heavy rainfall.

(Visuals from JJ flyover) pic.twitter.com/KqhqRHTEQ8

हवाई यात्रा के लिए गाइडलाइन्स

बारिश की वजह से फ्लाइट सेवाएं देने वाली कंपनियों ने कस्टमर्स के लिए एडवाजरी जारी की है. स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मुंबई में खराब मौसम (भारी बारिश) की वजह से सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से गुजारिश है कि वे http://spicejet.com/#status के जरिए से अपनी फ्लाइट स्टेटस की जांच करते रहें."

इसके अलावा, एयर इंडिया ने भी एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है, "बारिश और आंधी की वजह से मुंबई में फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है. यात्रा का अनुभव सहज बनाने के लिए हम अपने यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जांचने के लिए प्रोत्साहित करते हैं."

रेल सेवाएं प्रभावित, यात्री कर रहे शिकायत

  • मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से रेलवे पटरियों पर भी भारी जलभराव हो गया, जिससे लोकल ट्रेनों की सेवाएं विलंबित हो गईं. ट्रेनें निर्धारित समय से पांच से दस मिनट देरी से चल रही है. 
  • एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया, "कुछ घंटों की लगातार बारिश की वजह से मुंबई के कई निचले इलाकों और रेलवे पटरियों पर जलभराव हो गया, जिससे सोमवार सुबह सड़कों पर यातायात और लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं."
  • ठाणे से सीएसटी जाने वाली फास्ट लोकल ट्रेन 40 मिनट देरी से चल रही है. ठाणे से कल्याण तक तेज़ और धीमी लोकल ट्रेनें 15 मिनट देरी से चल रही हैं. ठाणे रेलवे स्टेशन पर कुछ संकेतक खराब होने के कारण रेल यात्री परेशान हैं.
  • भारी की वजह से मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशनों पर मध्य रेलवे नेटवर्क की पटरियां जलमग्न हो गईं, जिससे सुबह के व्यस्त घंटों में ट्रेनों की आवाजाही धीमी हो गई.
  • मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा, "उपनगरीय लोकल ट्रेनों की आवाजाही जारी है, लेकिन कुछ स्थानों पर इनकी गति कम है."
  • यात्रियों ने शिकायत की कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं.  हालांकि, पश्चिमी रेलवे ने दावा किया कि उसके ट्रैक पर कोई जलभराव नहीं है और उसके कॉरिडोर पर ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं.
  • यात्रियों ने कुछ देरी की शिकायत की है. किंग्स सर्कल, मंत्रालय, दादर टीटी ईस्ट, परेल टीटी, कालाचौकी, चिंचपोकली और दादर स्टेशन सहित निचले इलाकों में जलभराव देखा गया और वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ.

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement