मुंबई पुलिस ने साइबर ठगी रैकेट का किया भंडाफोड़, 30 करोड़ की ठगी में 5 गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने 30 करोड़ रुपये की साइबर ठगी में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो निवेश के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे. पुलिस का कहना है कि इस रैकेट के अंतरराष्ट्रीय लिंक हो सकते हैं और अन्य गिरफ्तारियां की जा सकती हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

मुंबई पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने विभिन्न राज्यों से करीब 30 करोड़ रुपये की ठगी की थी. यह कार्रवाई वाकोला थाने में जनवरी में एक शिकायत के बाद शुरू हुई, जिसमें पीड़ित ने 3.41 लाख रुपये का फर्जी निवेश के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि आरोपी लोगों को शेयर बाजार में निवेश, पैसों को दोगुना करने और क्रेडिट/डेबिट कार्ड ब्लॉक करने की धमकी देकर ठग रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजकरण सिंह प्रकाश सिंह तंवर (19), करण सिंह सेंगर (19), शकीब अंसारी (27), मीराज अंसारी (20) और फुजैल अंसारी (21) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: मुंबई के सांताक्रूज में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़, 3 घायल

ये सभी आरोपी जयपुर और ठाणे जिले के भिवंडी से हैं. पुलिस ने इस गिरोह के और भी सदस्य हो सकते हैं, ऐसा अनुमान जताया है और आगे की गिरफ्तारी की संभावना जताई है. पुलिस के मुताबिक, यह ठगी रैकेट हवाला ऑपरेटरों और अंतरराष्ट्रीय लिंक से जुड़ा हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर धोखाधड़ी के ऐसे मामलों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा से 8 घंटे तक पूछताछ, पुलिस ने कहा- गोलमोल जवाब दे रहा है मुंबई हमले का मास्टरमाइंड!

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement