मुंबई के सांताक्रूज में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़, 3 घायल

मुंबई के सांताक्रूज (पूर्व) के गोलीबार इलाके में मामूली विवाद के चलते दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. उपद्रवियों ने दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (AI Images) सांकेतिक तस्वीर (AI Images)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

मुंबई के सांताक्रूज (पूर्व) स्थित गोलीबार इलाके में शनिवार रात दो गुटों के बीच मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया. दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प के दौरान अराजक तत्वों ने दुकानों और वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस का कहना है कि इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. मामले में FIR दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

दरअसल, घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उपद्रवियों को बांस की लाठियां लेकर दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए देखा गया है. फिलहाल, वकोला पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 189 (गैरकानूनी जमावड़ा), 191 (दंगा) और 115 (हमला) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें: मुंबई में ED दफ्तर की बिल्डिंग में लगी आग, इसी ऑफिस में कई राजनेताओं के खिलाफ चल रही जांच

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है. इलाके में फिलहाल पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि स्थिति पर काबू रखा जा सके. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement