गेटवे पर पटाखे बैन, गलियों से लेकर चौराहे तक फोर्स... नए साल के जश्न पर मुंबई पुलिस की रहेगी खास पहरेदारी

महिलाओं के खिलाफ अपराध, कानून व्यवस्था, यातायात उल्लंघन और नशे में गाड़ी चलाने जैसे मुद्दों पर ध्यान देते हुए 15 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्पेशल यूनिट्स भी तैनात की गई हैं.

Advertisement
मुंबई पुलिस (फाइल फोटो) मुंबई पुलिस (फाइल फोटो)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शहर में सेफ न्यू ईयर के लिए पूरे बंदोबस्त कर लिए हैं. नए साल का स्वागत करने के लिए घर पर होने वाली पार्टियां लोकप्रिय विकल्प बनी हुई हैं. मुंबई में पब्लिक और प्राइवेट जगहों पर पूरे शहर में बहुत भीड़ देखी जाती है. शहर के कुछ हिस्सों में खराब एयर क्वालिटी को लेकर भी चिंता जताई जा रही है. 

Advertisement

31 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 1 बजे तक और परमिट रूम सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे. पार्क भी आधी रात तक खुले रहेंगे. मुंबई में हमेशा से अच्छी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और नए साल के जश्न पर कोई रोक नहीं है. नियमों का पालन करते हुए कोई भी व्यक्ति नए साल का जश्न मना सकता है.

'आतिशबाजी की अनुमति नहीं...'

पब्लिक प्लेसेज के लिए, कोलाबा पुलिस स्टेशन ने कहा, "गेटवे पर होने वाले सार्वजनिक प्रदर्शन में आतिशबाजी की अनुमति नहीं है. फिर भी, इन इलाकों में भारी भीड़ होने की उम्मीद है, इसलिए स्टैग्स और परिवारों के लिए अलग-अलग बाड़े बनाए गए हैं. गिरगांव चौपाटी और जुहू बीच इलाकों में भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है. कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी टावर और पूरी रोशनी होगी."

Advertisement

महिलाओं के खिलाफ अपराध, कानून व्यवस्था, यातायात उल्लंघन और नशे में गाड़ी चलाने जैसे मुद्दों पर ध्यान देते हुए 15 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्पेशल यूनिट्स भी तैनात की गई हैं. भीड़भाड़ वाली सड़कों पर कारों और रेहड़ी-पटरी वालों की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: नए साल का जश्न न कर दे रंग में भंग... जानिए ट्रैफिक, ड्राइविंग, मेट्रो से जुड़े नियम, दिल्ली-NCR में प्रशासन मुस्तैद

1 जनवरी को सिद्धिविनायक मंदिर में भीड़ उमड़ेगी, इसलिए पूरे दिन 1:30 बजे से रात 8 बजे तक विशेष आरती की जाएगी और दर्शन का समय 3:15 बजे से रात 10:30 बजे तक होगा.

मुंबई पुलिस कई जगहों पर नाकेबंदी करेगी, ज्यादा ट्रैफिक वाले इलाकों में पेट्रोल और फिक्स्ड पॉइंट सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की जाएगी. नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ स्पेशल कैंपेन भी चलाया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement