मुंबई: 5 फ्लैटों के बदले दिया था बंगला, 20 साल बाद मिला बुजुर्ग महिला को इंसाफ, छगन भुजबल के परिवार ने चुकाए 8.41 करोड़

मुंबई के फर्नांडिस परिवार को 20 साल बाद न्याय मिला है. उसने साल 1994 में 5 फ्लैटों के बदले अपना बंगला दिया था, लेकिन जिस बिल्डर को उन्होंने बंगला दिया था, उसने वो बंगला छगन भुजबल के भतीजे की कंपनी को बेच दिया, लेकिन इस परिवार को कोई फ्लैट नहीं दिया. समीर भुजबल की कंपनी ने अब जाकर पीड़ित परिवार को 8.41 करोड़ का भुगतान किया है.

Advertisement
डोरीन फर्नांडिस को 21 साल बाद मिला जस्टिस, भुजबल के भतीजे ने किया भुगतान डोरीन फर्नांडिस को 21 साल बाद मिला जस्टिस, भुजबल के भतीजे ने किया भुगतान

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

मुंबई के सांताक्रूज इलाके में अपना पुश्तैनी बंगला बेचने के 20 साल बाद डोरीन फर्नांडिस (78) को उसका बकाया मिला है. इसके लिए फर्नांडिस परिवार कई सालों से लड़ाई लड़ रहा था. सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने भी फर्नांडिस परिवार के लिए आवाज उठाई थी. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल की कंपनी परवेश कंस्ट्रक्शन ने अब जाकर 8.41 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. 

Advertisement

डोरीन के मुताबिक, फर्नांडिस परिवार ने 1994 में पांच फ्लैटों के बदले अपना बंगला रहेजास डेवलपर्स को पुनर्विकास के लिए दे दिए थे. डेवलपर्स ने इसे परवेश कंस्ट्रक्शन के समीर भुजबल को बेच दिया, जिन्होंने वहां एक कई मंजिल की बिल्डिंग बनाई, हालांकि परिवार को कुछ नहीं मिला. 

रहेजा कंपनी ने भुजबल को बेची थी संपत्ति! 

इससे पहले, समीर भुजबल ने आरोपों से इनकार किया था और दावा किया था कि उन्होंने रहेजा कंपनी से संपत्ति खरीदी थी. उन्होंने मानवीय आधार पर डोरीन फर्नांडिस को  50 लाख रुपये देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया. जब भुगतान फर्नांडिस परिवार तक पहुंच गया तो भुजबल ने कहा कि हमने सभी कागजात की जांच की है. उन्होंने सभी दस्तावेज जमा कर दिए हैं, भुगतान हो चुका है."  

अंजलि दमानिया ने की थी पहल  

Advertisement

डोरीन को बीते 20 साल से कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने 2021 में अपने पति क्लाउड फर्नांडिस को खो दिया, जिसके बाद तीन ऑटिस्टिक बेटों की देखभाल की जिम्मेदारी भी उनके ही कंधों पर आ गई. डोरीन के तीनों बेटों के नाम नेविल (51), सेवियो (46) और फ्रांज (43) हैं. 

सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता अंजलि दमानिया फर्नांडिस परिवार की दुर्दशा को सबके सामने लेकर आई थीं. दमानिया ने पहली बार इस मुद्दे को 2014-15 में उठाया था जब भुजबल और उनके भतीजे समीर को गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा था, लेकिन यह मामला जल्द ही दब गया.  

1 जनवरी को दमानिया ने दी जानकारी 

बीते सोमवार को दमानिया ने फर्नांडिस परिवार को भुजबल से भुगतान प्राप्त होने के बारे में जानकराी दी. उन्होंने डोरी की बैंक पासबुक की फोटो भी शेयर की. जिसमें उनके बैंक खाते में राशि दिखाई दे रही थी. उन्होंने भुजबल को मनाने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को भी धन्यवाद दिया.  

उन्होंने कहा, “78 वर्षीय मां को अब अपने 3 ऑटिस्टिक बच्चों के भविष्य के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कई लड़ाइयां लड़ी हैं, लेकिन इस लड़ाई से मुझे बहुत संतुष्टि मिली है.''  

Advertisement

धरने पर बैठने की दी थी धमकी 

पिछले महीने, दमानिया ने डोरीन और उनके तीन ऑटिस्टिक बेटों के साथ धरने पर बैठने की धमकी दी थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया जिसकी बात सीएम और डिप्टी सीएम तक पहुंची होगी और इसलिए उन्होंने हस्तक्षेप किया. 

तीनों बेटों का भविष्य अब सुरक्षित: डोरीन फर्नांडिस 

वहीं आठ करोड़ रुपये की रकम मिलने के बाद डोरीन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके तीनों बेटों का भविष्य सुरक्षित है. उन्होंने कहा, "यह एक लंबा इंतजार रहा है. इसके लिए कई बैठकों में शामिल होना पड़ा. मैं अंजलि दमानिया के हस्तक्षेप के लिए आभारी हूं. मुझे यह पैसा बचाना होगा ताकि मेरे बेटों को आरामदायक जीवन मिले. उनकी विशेष जरूरतें हैं और उनका ख्याल रखना होगा." 

उन्होंने बताया कि भुगतान की गई राशि तीन फ्लैटों की है, हमें पांच फ्लैटों का वादा किया गया था, लेकिन हमें जो मिला उससे संतुष्ट हूं. हम भविष्य में बेहतर जीवन जीने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. 

ईडी ने जब्त कर ली थी बिल्डिंग 

फर्नांडिस परिवार ने जो प्लॉट बेचा था, उसमें अब एक बहुमंजिला इमारत है, जो प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त की गई संपत्तियों में से एक थी. बीते महीने तक भुजबल परिवार ने फर्नांडिस परिवार के दावे को स्वीकार नहीं किया था और जमीन हड़पने के आरोपों को खारिज कर दिया था. दमानिया ने आरोप लगाया था कि डोरेन से पावर ऑफ अटॉर्नी लेने के बाद भी भुजबल ने वित्तीय बकाया नहीं चुकाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement