मुंबई: गर्लफ्रेंड ने शादी के लिए किया मना तो जान देने जा रहा था शख्स, पुलिस ने ऐसे बचाया

मुंबई (Mumbai) के दादर (Dadar) में शनिवार को एक एद वर्षीय डिप्लोमा स्टूडेंट को साइबर पुलिस की मदद से बचा लिया गया. वह अपनी जान देने जा रहा था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि डिप्रेशन का शिकार एक शख्स ट्वीट कर अपनी जिंदगी खत्म करने की  मंशा जाहिर कर रहा है.

Advertisement
पुलिस ने शख्स की जान बचा ली. (सांकेतिक तस्वीर) पुलिस ने शख्स की जान बचा ली. (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • एक होटल में कमरे में चाकू लिए बैठा था शख्स
  • लोकेशन ट्रेस कर शख्स तक पहुंची पुलिस

मुंबई (Mumbai) के दादर (Dadar) में शनिवार को एक 30 वर्षीय डिप्लोमा स्टूडेंट को साइबर पुलिस की मदद से बचा लिया गया. वह अपनी जान देने जा रहा था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि डिप्रेशन का शिकार एक शख्स ट्वीट कर अपनी जिंदगी खत्म करने की मंशा जाहिर कर रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शख्स की लोकेशन ट्रेस की. उसकी लोकेशन दादर के एक पॉश होटल के पास मिली.

Advertisement

इंस्पेक्टर संजय गोविलकर के नेतृत्व में पहुंची एक टीम ने ने होटल मैनेजर की मदद लेते हुए दूसरी चाबी से शख्स के कमरे का दरवाजा खोला. इस दौरान शख्स कमरे में चाकू लिए मौजूद था. वह अवसाद में था क्योंकि उसकी प्रेमिका ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था.

इसपर भी क्लिक करें- राजस्थान: फर्जी शादी से सावधान, लुटेरी दुल्हन 5 लोगों के साथ हुई गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि शख्स ने बीते शुक्रवार को होटल में चेक इन किया था. मामला सामने आने के बाद उसे अस्पताल में काउंसलिंग के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि एक महिला स्टैंडअप कमेडियन और एक  पार्टी के नेता ने शख्स से ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए देर तक बातचीत की. इससे पुलिस को शख्स तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया और कोई अप्रिय घटना नहीं घट सकी. साथ ही बातचीत के चलते शख्स ने भी आनन फानन में कोई अनुचित कदम नहीं उठाया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement