महाराष्ट्र में मुंबई के बोरीवली पश्चिम इलाके में एक हादसा हो गया. जहां एक 21 मंजिला आवासीय इमारत में कार पार्किंग लिफ्ट गिर गई. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
अधिकारी ने बताया कि मुंबई के बोरीवली पश्चिम इलाके में शनिवार को 21 मंजिला आवासीय इमारत में कार पार्किंग लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे लिंक रोड स्थित प्रथमेश बिल्डिंग में हुई.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद के डंपयार्ड में गिरी कंस्ट्रक्शन लिफ्ट, 3 मजदूरों की मौके पर मौत
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि कार लिफ्ट 7 मीटर गहरे गड्ढे में गिर गई, जिसमें दो लोग फंस गए. एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों शुभम मदमलाल धुरी (30) और सुनजीत यादव (45) को दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू कर पास के बीएमसी संचालित शताब्दी अस्पताल ले गए. जहां धुरी को मृत घोषित कर दिया गया.
अस्पताल के उपस्थित चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में घायल दो लोगों को अस्पताल लाया गया था. धुरी की मौत हो गई. जबकि सिर में चोट लगने से यादव की हालत स्थिर है. यादव का इलाज डॉक्टरों की एक टीम कर रही है. मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की आगे की जांच चल रही है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
aajtak.in