मुंबई: डिलीवरी बॉय के बार-बार बेल बजाने से गुस्सा हुआ शख्स, एयर गन से कर दी फायरिंग

मुंबई के लोअर परेल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने एक दवाइयों का ऑर्डर लेकर पहुंचे एक डिलीवरी बॉय पर एयर गन से फायरिंग कर दी. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
डिलीवरी बॉय पर एयर गन से हमला. (Photo: Representational ) डिलीवरी बॉय पर एयर गन से हमला. (Photo: Representational )

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 17 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

मुंबई के लोअर परेल में एयर गन से फायरिंग की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बताया जाता है कि यहां एक शख्स ने एक डिलीवरी बॉय पर फायरिंग कर दी. क्योंकि डिलीवरी बॉय दवाइयां लेकर आया था और ऑर्डर रिसीव करने के लिए बार-बार बेल बजा रहा था. डिलीवरी बॉय के बार-बार बेल बजाने की वजह से शख्स गुस्सा हो गया और एयर रायफल से हवा में फायरिंग कर दी.

Advertisement

पार्सल वाले ने 2 बार बजाई घंटी, गुस्से में शख्स ने चलाई गोली

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने फ़ोन पर दवाइयों का ऑर्डर दिया था. लेकिन जब डिलीवरी बॉय दवाइयां लेकर पहुंचा तो आरोपी बाहर नहीं आ रहा था. इस पर डिलीवरी बॉय ने बार-बार बेल बजा दी. जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने एयर गन से फायरिंग कर दी. 

यह भी पढ़ें: स्विगी डिलीवरी बॉय बना डिप्टी कलेक्टर... मिठाई के पैसे नहीं थे तो चीनी खिला मां ने बेटी का कराया मुंह मीठा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सौरभ कुमार अविनाश कुमार सिंह (35) से पूछताछ की. आरोपी प्रकाश कॉटन बिल्डिंग, शंकरराव नारम पथ, लोअर परेल का निवासी है. आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने एक मेडिकल स्टोर से दवाइयां मंगवाई थीं, लेकिन डिलीवरी बॉय के बार-बार डोरबेल बजाने पर वह नाराज़ हो गया. फिर उसने अपनी एयर राइफल से हवा में गोली चला दी.

Advertisement

दोनों से पूछताछ कर रही है पुलिस

पुलिस ने कहा गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है. आरोपी और कॉल करने वाले को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. फिलहाल मुंबई की एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement