मुंबई एयरपोर्ट पर 48 करोड़ रुपये का हाइड्रोपोनिक गांजा ज़ब्त, 8 गिरफ्तार

मुंबई में कस्टम टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 48 करोड़ रुपये का हाइड्रोपोनिक गांजा ज़ब्त किया है.

Advertisement
मुंबई एयरपोर्ट पर 8 करोड़ का गांजा जब्त.  (Photo: Representational ) मुंबई एयरपोर्ट पर 8 करोड़ का गांजा जब्त. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

मुंबई कस्टम्स टीम ने यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आठ यात्रियों से 48 करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत का 48 किलो से ज़्यादा हाइड्रोपोनिक वीड ज़ब्त किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि यह ज़ब्ती कस्टम्स एयरपोर्ट कमिश्नरेट की एक टीम द्वारा 18 से 22 दिसंबर के बीच छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर चलाए गए एक ऑपरेशन के दौरान की गई.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि प्रोफाइलिंग और इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर अधिकारियों ने बैंकॉक (थाईलैंड) और मस्कट (ओमान) से आने वाले यात्रियों को हिरासत में लिया. इसके बाद टीम ने अलग-अलग मामलों में शैम्पू की बोतलों और टिन स्नैक बॉक्स में छिपाकर रखा गया नशीला पदार्थ बरामद किया.

यह भी पढ़ें: इंजीनियर चला रहा था किडनी तस्करी नेटवर्क, कंबोडिया में करता था सप्लाई... अब हुआ अरेस्ट

अधिकारी ने बताया कि बैंकॉक से यात्रा कर रहे पांच यात्रियों से कुल 35.045 किलो संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड मिला. जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है. एक अन्य मामले में 18 दिसंबर को मस्कट से आए एक यात्री से 16.2 लाख रुपये की 81 ग्राम एम्फ़ैटेमिन बरामद की गई, और दो अलग-अलग मामलों में बैंकॉक से लौटे दो यात्रियों से 13 करोड़ रुपये की 13.003 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई.

Advertisement

अधिकारी ने साथ ही कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऑपरेशन के दौरान कस्टम्स टीम ने 35.18 लाख रुपये के 283 ग्राम हीरे के गहने और 24.91 लाख रुपये के 6.6 किलो पॉलिश किए हुए सेमी-प्रीशियस पत्थर भी ज़ब्त किए. अधिकारी ने बताया कि 22 दिसंबर को फुजैराह जा रहे यात्रियों से भी 45.26 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement