मुंबई में एक्साइज टीम की बड़ी कार्रवाई, 7 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ 4 गिरफ्तार

मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने यहां हवाई अड्डे पर चार यात्रियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम ने यात्रियों के पास से 7.32 करोड़ रुपये मूल्य की हाइड्रोपोनिक वीड और अन्य प्रतिबंधित दवाएं भी जब्त की है.

Advertisement
मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स के साथ 4 गिरफ्तार.(Photo: Representational ) मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स के साथ 4 गिरफ्तार.(Photo: Representational )

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने यहां हवाई अड्डे पर चार यात्रियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम ने उनके पास से 7.32 करोड़ रुपये मूल्य की हाइड्रोपोनिक वीड और अन्य प्रतिबंधित दवाएं भी जब्त की है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी को दी.

एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई मुंबई सीमा शुल्क हवाई अड्डा आयुक्तालय द्वारा 15 से 20 जुलाई के बीच की गई. बैंकॉक से यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री को 15 जुलाई की तड़के रोका गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ठाणे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1.69 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने यात्री के ट्रॉली बैग में छिपाकर रखी गई 610 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की. बैंकॉक से आए दो अन्य यात्रियों को भी अगले दो दिनों में गिरफ्तार कर लिया गया, जब उनके पास से 5.25 किलोग्राम और 1.45 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़... 62 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ महिला यात्री गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य मामले में मुंबई से रियाद जा रहे एक यात्री को 99 बोतल कफ सिरप जब्त करने के बाद हिरासत में लिया गया. इस सिरप में प्रतिबंधित कोडीन फॉस्फेट रसायन मिला हुआ था.

Advertisement

आपको बता दें कि सोमवार को ही महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 10.8 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ दो को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी रात्रि गश्त के दौरान मोखदा-त्र्यंबक मार्ग पर हुई. यहां पुलिस ने एक वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने तेजी से भागने की कोशिश की. 

पुलिस अधीक्षक (पालघर ग्रामीण) यतीश देशमुख ने बताया कि पुलिस ने फिर कार का पीछा किया और बाद में चिंचूर गांव में उसे लावारिस हालत में पाया गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, इसी मामले में एक अन्य की भी गिरफ्तारी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement