मुंबई: लेडी टीचर ने नाबालिग छात्र से Instagram पर की अश्लील चैट, वीडियो कॉल में किए गंदे इशारे, FIR दर्ज

35 वर्षीय महिला शिक्षक ने रविवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक छात्र के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उससे लगातार अश्लील चैटिंग की.

Advertisement
रविवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक लगातार अश्लील चैटिंग की.- (Photo: Representational) रविवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक लगातार अश्लील चैटिंग की.- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

नवी मुंबई के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक नाबालिग छात्र के साथ अनुचित व्यवहार करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न से संबंधित POCSO एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

शाम से लेकर सुबह तक लगातार चैटिंग
यह मामला तब सामने आया जब छात्र के पिता ने कोपरखैरने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पिता का आरोप है कि 35 वर्षीय महिला शिक्षक ने रविवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक छात्र के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उससे लगातार अश्लील चैटिंग की.

Advertisement

गंदे इशारे भी किए
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिक्षक चैटिंग के दौरान अनुचित कपड़े पहने हुई थी और उसके हाव-भाव व बातचीत छात्र के मानसिक विकास पर नकारात्मक असर डाल सकते थे. पुलिस के मुताबिक यह बर्ताव ‘पॉक्सो एक्ट’ की धारा 11 और 12 के तहत यौन उत्पीड़न की श्रेणी में आता है. महिला ने गंदे इशारे भी किए.

महिला टीचर ने कई बार प्राइवेट बातें की
शिकायत में यह भी कहा गया है कि महिला शिक्षक ने छात्र से कई बार निजी बातें कीं और ऐसे इशारे किए, जो एक शिक्षक-छात्र के संबंध की मर्यादा को लांघते हैं. शिक्षक और छात्र के बीच इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी परिजनों ने पुलिस को सौंपा है.

कोपरखैरने पुलिस ने महिला शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस तरह का व्यवहार शिक्षक ने पहले भी किसी अन्य छात्र के साथ किया है या नहीं.

Advertisement

महिला के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट की होगी जांच
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन उससे पूछताछ की जाएगी और उसके मोबाइल फोन व सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जाएगी. अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी को कानून के तहत सजा दी जाएगी.

पुलिस ने अपील की है कि स्कूल प्रबंधन ऐसे मामलों में सतर्कता बरते और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखने की सलाह दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement