महाराष्ट्र के मुंबई के प्रभादेवी इलाके में शनिवार को एक फूड डिलीवरी मैन को बेस्ट बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. घटना रात 9 बजे की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक डिलीवरी मैन को एक बस ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना रात 9 बजे अप्पासाहेब मराठे रोड पर हुई. कुचलने के बाद आरोपी बस चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान सार्थक जंगम (21) के रूप में हुई है. वह वर्ली कोलीवाड़ा का निवासी था. उसे रूट नंबर 171 पर बेस्ट बस ने कुचल दिया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा, पिकअप ने रौंदा एक ही गांव की 6 महिलाएं, सात की मौत
घटना के सिलसिले में बस चालक पर मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस चालक काफी स्पीड में था. इसी बीच अचानक डिलीवरी मैन बीच में आ गया और चालक बस कंट्रोल नहीं कर पाया. जिससे डिलीवरी मैन कुचल गया.
इधर, घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, प्रशासन ने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
aajtak.in