मुंबई में डिलीवरी बॉय को तेज रफ्तार बस ने कुचला, लोगों में आक्रोश

महाराष्ट्र के मुंबई के प्रभादेवी इलाके में शनिवार को एक फूड डिलीवरी मैन को बेस्ट बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

महाराष्ट्र के मुंबई के प्रभादेवी इलाके में शनिवार को एक फूड डिलीवरी मैन को बेस्ट बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. घटना रात 9 बजे की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक डिलीवरी मैन को एक बस ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.  यह घटना रात 9 बजे अप्पासाहेब मराठे रोड पर हुई. कुचलने के बाद आरोपी बस चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान सार्थक जंगम (21) के रूप में हुई है. वह वर्ली कोलीवाड़ा का निवासी था. उसे रूट नंबर 171 पर बेस्ट बस ने कुचल दिया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा, पिकअप ने रौंदा एक ही गांव की 6 महिलाएं, सात की मौत

घटना के सिलसिले में बस चालक पर मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस चालक काफी स्पीड में था. इसी बीच अचानक डिलीवरी मैन बीच में आ गया और चालक बस कंट्रोल नहीं कर पाया. जिससे डिलीवरी मैन कुचल गया.

Advertisement

इधर, घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, प्रशासन ने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement