मुंबई: धारावी में मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची BMC टीम को भीड़ ने घेरा, गाड़ियों में की तोड़फोड़, इलाके में तनाव

मुंबई के धारावी में अवैध मस्जिद पर बीएमसी की कार्रवाई को लेकर तनाव फैल गया है. मुस्लिम समुदाय ने BMC की कार्रवाई का विरोध करते हुए सड़क जाम कर दी है. इस दौरान कार्रवाई करने पहुंची नगर पालिका की गाड़ी को भीड़ ने तोड़ दिया.

Advertisement
मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने का विरोध करते हुए लोग मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने का विरोध करते हुए लोग

देव अमीश कोटक / सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

मुंबई के धारावी में  महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अवैध पार्ट को तोड़ने को लेकर तनाव फैल गया है. बीएमसी के टीम अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची थी लेकिन भीड़ ने हंगामा कर दिया. लोग रास्ते पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. कार्रवाई करने पहुंची नगर पालिका की गाड़ी सहित कुछ अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है. 

हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसवालों को तैनात किया गया है. धारावी में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है. पुलिस अधिकारी बीएमसी अधिकारियों के साथ मिलकर मुस्लिम समुदाय के नेताओं से मामले पर चर्चा कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल मुंबई के धारावी के 90 फीट रोड पर 25 साल पुरानी सुभानिया मस्जिद को बीएमसी ने अनाधिकृत बताया था और इसे आज गिराया जाना है. बीएमसी के अधिकारियों की कार्रवाई से पहले ही मुस्लिम समाज के लोग कल रात से ही सड़कों पर आ गए और पूरा रास्ता जाम कर दिया. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि यह मस्जिद बहुत पुरानी है. 

 यह भी पढ़ें: शिवसेना की ओवैसी को चुनौती, महाराष्ट्र में अवैध मस्जिदें ढहा कर दिखाए

कांग्रेस सांसद ने मुद्दे को लेकर सीएम से मुलाकात

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि ये मस्जिद बहुत पुरानी है और इस पर कार्रवाई गलत है. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल की सांसद प्रो. वर्षा गायकवाड़ ने कहा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी मुलाकात की और उन्हें धारावी के महबूब-ए -सुबानिया मस्जिद को मिले बीएमसी के डिमोलिशन नोटिस को लेकर लोगों की भावनाओं से अवगत कराया.

Advertisement

वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत हुई. उन्होंने कहा की वे संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और आश्वासन दिया कि तोड़ने की कार्यवाही पर रोक लगा दी जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement