नकली पुलिसकर्मी और रुपयों से भरा बैग… लूट की फिल्मी साजिश में महिला ASI भी शामिल, ऐसे बेनकाब हुई पूरी कहानी

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर कपड़ा व्यापारी से पुलिसकर्मी बनकर 10.5 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है. इस सनसनीखेज वारदात में बांद्रा रेलवे पुलिस स्टेशन में तैनात महिला एएसआई भी शामिल पाई गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद रेलवे पुलिस आयुक्त ने स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक को भी निलंबित कर दिया.

Advertisement
फर्जी पुलिसकर्मी बनकर कर ली लूट. (Photo: Representational) फर्जी पुलिसकर्मी बनकर कर ली लूट. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 04 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नकली पुलिसकर्मियों ने एक व्यापारी को डराकर उसके 10.5 लाख रुपये लेकर चंपत हो गए. इस पूरे मामले में एक महिला एएसआई भी इस साजिश में शामिल पाई गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

एजेंसी के अनुसार, मालाड में कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यापारी विकास गुप्ता को अंधेरी के रहने वाले जाहिर अहमद ने इलेक्ट्रॉनिक सामान के आयात का लालच देकर जाल में फंसा लिया. साजिश के तहत अहमद ने विकास गुप्ता को सोमवार की शाम बांद्रा टर्मिनस पर 10.5 लाख रुपये कैश लेकर बुलाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ में PM आवास योजना के फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी, LDA का कर्मचारी बताकर ऐंठी मोटी रकम, FIR दर्ज

इसके बाद जैसे ही विकास गुप्ता स्टेशन पर पहुंचे तो वहां दो आरोपी 45 वर्षीय नीलेश कलसुलकर और 32 वर्षीय प्रवीन शुक्ला पुलिसकर्मी बनकर उनके पास आए और बैग के बारे में पूछताछ करने लगे. दोनों ने जब धमकाया तो विकास गुप्ता घबरा गए और आरोपी उनके पैसों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए.

इसके बाद पीड़ित विकास गुप्ता ने तत्काल बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने अगले ही दिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि बांद्रा रेलवे पुलिस स्टेशन में तैनात महिला एएसआई विजया इंगावले भी इस मामले में शामिल थी. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, महिला एएसआई की संलिप्तता सामने आने के बाद रेलवे पुलिस आयुक्त ने बांद्रा रेलवे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक को निलंबित कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement