Video: स्टेशन पर नहीं मिली व्हीलचेयर, RPF अधिकारी ने महिला को गोद में उठाकर कोच तक पहुंचाया

मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर पहुंची एक महिला यात्री ने व्हीलचेयर की मांग की, लेकिन व्हीलचेयर नहीं मिली. जब इस बारे में आरपीएफ अधिकारी को पता चला तो उन्होंने ट्रेन छूटने से पहले ही महिला को गोद में उठाकर कोच तक पहुंचा दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अधिकारी की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
महिला को गोद में उठाकर कोच तक पहुंचाया. (Photo: Video Grab) महिला को गोद में उठाकर कोच तक पहुंचाया. (Photo: Video Grab)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 02 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर RPF के अधिकारी का जज्बा देखने को मिला, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल, एक महिला यात्री का ऑपरेशन हुआ था, जिसकी वजह से यात्री ने स्टेशन पर व्हीलचेयर की मांग की, लेकिन स्टेशन पर व्हीलचेयर मौजूद नहीं थी. इसके बाद महिला यात्री की ट्रेन न छूट जाए, इसलिए RPF के अधिकारी ने उसे गोद में उठाकर कोच तक पहुंचाया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

वायरल वीडियो में RPF में ASI के पद पर कार्यरत मानसिंह की हर कोई तारीफ कर रहा है. मानसिंह ने एक महिला यात्री को गोद में उठाकर ट्रेन के कोच तक पहुंचाया. बताया जा रहा है कि महिला का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था. इस वजह से उन्हें चलने में परेशानी थी.

यहां देखें वीडियो

पैर में दिक्कत होने की वजह से मांगी थी व्हीलचेयर

पैर में दिक्कत होने की वजह से महिला यात्री ने मुंबई के बोरीवली स्टेशन पहुंचने पर व्हीलचेयर की मांग की थी, लेकिन स्टेशन पर व्हील चेयर उपलब्ध नहीं थी. इस मामले को लेकर शिकायत रेलवे को मिली. इसके बाद RPF अधिकारी मानसिंह ने ट्रेन छूटने से पहले महिला को गोद में उठाकर कोच तक पहुंचाया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर जहां RPF के अधिकारी के जज्बे की प्रशंसा हो रही है, वहीं बोरीवली जैसे इतने बड़े स्टेशन पर व्हीलचेयर जैसी बुनियादी सुविधा न होने पर रेलवे की आलोचना भी की जा रही है. लोगों का कहना है कि स्टेशन पर व्हीलचेयर 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement