मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर RPF के अधिकारी का जज्बा देखने को मिला, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल, एक महिला यात्री का ऑपरेशन हुआ था, जिसकी वजह से यात्री ने स्टेशन पर व्हीलचेयर की मांग की, लेकिन स्टेशन पर व्हीलचेयर मौजूद नहीं थी. इसके बाद महिला यात्री की ट्रेन न छूट जाए, इसलिए RPF के अधिकारी ने उसे गोद में उठाकर कोच तक पहुंचाया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में RPF में ASI के पद पर कार्यरत मानसिंह की हर कोई तारीफ कर रहा है. मानसिंह ने एक महिला यात्री को गोद में उठाकर ट्रेन के कोच तक पहुंचाया. बताया जा रहा है कि महिला का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था. इस वजह से उन्हें चलने में परेशानी थी.
यहां देखें वीडियो
पैर में दिक्कत होने की वजह से मांगी थी व्हीलचेयर
पैर में दिक्कत होने की वजह से महिला यात्री ने मुंबई के बोरीवली स्टेशन पहुंचने पर व्हीलचेयर की मांग की थी, लेकिन स्टेशन पर व्हील चेयर उपलब्ध नहीं थी. इस मामले को लेकर शिकायत रेलवे को मिली. इसके बाद RPF अधिकारी मानसिंह ने ट्रेन छूटने से पहले महिला को गोद में उठाकर कोच तक पहुंचाया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर जहां RPF के अधिकारी के जज्बे की प्रशंसा हो रही है, वहीं बोरीवली जैसे इतने बड़े स्टेशन पर व्हीलचेयर जैसी बुनियादी सुविधा न होने पर रेलवे की आलोचना भी की जा रही है. लोगों का कहना है कि स्टेशन पर व्हीलचेयर
दीपेश त्रिपाठी