मुंबई में बुधवार को हुए हादसे में अपनी जान गंवाने वाले नेवी कर्मचारी मंगेश केलशीकर के परिवार ने गुरुवार को परिवार ने राज्य और केंद्र सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है. परिवार के लोगों ने बताया कि वह घर में अकेला कमाने वाला था और उसके परिवार में मां, भाई, पत्नी और एक पांच साल का बेटा भी है. साथ ही परिवार ने बताया कि मंगेश की पत्नी गर्भवती भी हैं.
दरअसल, बुधवार को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जाते वक्त एक बोट नेवी के जहाज से टकरा गई थी, जिसमें नेवी कर्मचारी मंगेश केलशीकर समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी.
मंगेश के परिवार का कहना है कि मंगेश घर में अकेला कमाने वाला था. उसके परिवार में मां, भाई, पत्नी, एक पांच साल का बेटा है. इस वक्त उनकी पत्नी गर्भवती भी हैं. मंगेश पर घर की सारी जिम्मेदारी थी. उसके अचानक चले जाने से हम लोगों को बड़ा सदमा लगा है. राज्य और केंद्र सरकार हमारे परिवार की आर्थिक मदद करनी चाहिए.
क्या बोले पड़ोसी
मंगेश के पड़ोस में रहने वाली कविता ने कहा कि वह (मंगेश) स्वभाव का बहुत अच्छा था. हर कार्य में शामिल होता था. बहुत ही मिलनसार लड़का था, उसकी उम्र नहीं थी. उसकी पत्नी और एक छोटा बच्चा और 3 महीने की उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है. ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. मैं अपील करती हूं कि शासन की तरफ से उसको मदद मिले, क्योंकि उसके पीछे कोई नहीं है.
एक अन्य पड़ोसी ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत शॉकिंग है. हमेशा उनके साथ हमारा उठना बैठना था. एक आवाज में दौड़े आते थे, कोई भी कम बोल दो, मंगेश भाई यह मदद की जरूरत है तो कभी-भी मना किया. बहुत अच्छे थे, उनकी पत्नी भी बहुत अच्छी है, उसका छोटा बच्चा है. हमारा सबसे यही अपील है कि कि उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद करें.
aajtak.in