कपड़े फाड़े और एक दूसरे को लात, घूंसों से पीटा... मुंबई एयरपोर्ट पर कैब ड्राइवरों-क्रिस्टल कर्मियों के बीच मारपीट- Video

मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मचारियों और कई ड्राइवरों के बीच पार्किंग को लेकर मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Advertisement
मुंबई एयरपोर्ट पर कैब ड्राइवरों-क्रिस्टल कर्मियों के बीच मारपीट मुंबई एयरपोर्ट पर कैब ड्राइवरों-क्रिस्टल कर्मियों के बीच मारपीट

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर क्रिस्टल सुरक्षा कर्मचारियों और कई ड्राइवरों के बीच पार्किंग को लेकर मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. बताया जाता है कि यहां क्रिस्टल सुरक्षा कर्मचारियों और ड्राइवरों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात जवानों ने हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाया. फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर बहुत सी टैक्सियां लगी हुईं हैं. इसी दौरान क्रिस्टल सुरक्षा कर्मचारियों और कई ड्राइवरों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद क्रिस्टल सुरक्षा कर्मचारियों और ड्राइवरों ने एक दूसरों को पीटना शुरू कर दिया. इस पिटाई में एक ड्राइवर के कपड़े तक फट गए.

यह भी पढ़ें: गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर के बाद मचा बवाल, दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 9 गिरफ्तार, Video

इस घटना से पार्किंग क्षेत्र के पास कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वीडियो में घटनास्थल पर मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान को हस्तक्षेप करते और संघर्ष को सुलझाने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है. स्थानीय पुलिस वर्तमान में विवाद का कारण जानने और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर क्रिस्टल सुरक्षा कर्मचारियों और कई ड्राइवरों के बीच पार्किंग को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement