मुंबई एयरपोर्ट से नेपाली महिला गिरफ्तार, नकली भारतीय पासपोर्ट की मदद से जा रही थी ओमान

मुंबई एयरपोर्ट से एक नेपाली मूल की महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला नकली भारतीय पासपोर्ट की मदद से ओमान जाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन उड़ान भरने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
मुंबई एयरपोर्ट से नेपाली महिला गिरफ्तार. (Photo: Representational ) मुंबई एयरपोर्ट से नेपाली महिला गिरफ्तार. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

मुंबई पुलिस ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नेपाली मूल की एक महिला को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि वह नकली भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल करके ओमान जाने की कोशिश कर रही थी. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

महिला पिछले हफ्ते मस्कट की फ्लाइट पकड़ने के लिए शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंची. सहार पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उसने अपना नाम काजल बताया और एक भारतीय पासपोर्ट दिखाया. जिसमें उसका जन्म स्थान नोहरा, हिमाचल प्रदेश दिखाया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: देहरादून से बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, कोरोना के दौरान अवैध रूप से आई थी भारत

हालांकि, उसके चेहरे के हाव-भाव साफ तौर पर नेपाली लग रहे थे. जिससे शक हुआ. अधिकारी ने कहा कि उसे आगे की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया. जहां उसने विस्तार से पूछताछ में कबूल किया कि वह भारतीय नहीं बल्कि नेपाली नागरिक है. महिला ने बाद में अपना असली नाम काजल लामा बताया और कहा कि वह नेपाल के परसा जिले की रहने वाली है.

उसने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता कई साल पहले नेपाल से हिमाचल प्रदेश आ गए थे और इस बैकग्राउंड का इस्तेमाल करके उसने हिमाचल के नकली पते पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक बोनाफाइड सर्टिफिकेट हासिल कर लिया. अधिकारी ने कहा कि इन नकली डॉक्यूमेंट्स से उसने शिमला पासपोर्ट ऑफिस से इंडियन पासपोर्ट हासिल कर लिया.

Advertisement

इमिग्रेशन ऑफिसर की शिकायत के आधार पर महिला को पकड़ लिया गया और उस पर इंडियन पासपोर्ट अधिकारियों को गुमराह करने, नकली डॉक्यूमेंट्स बनाने और गैर-कानूनी यात्रा की कोशिश करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement