मुंबई में 40 वर्षीय शख्स की हत्या... डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

मुंबई में एक युवक ने एक 21 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक आरोपी की बहन का प्रेमी था. हालांकि, हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
मुंबई में शख्स की पीट-पीटकर हत्या. (Photo: Representational ) मुंबई में शख्स की पीट-पीटकर हत्या. (Photo: Representational )

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 08 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

मुंबई के मालवणी इलाके में एक 21 वर्षीय युवक द्वारा अपनी बहन के प्रेमी की हत्या करने और उसके बाद पुलिस के सामने खुद को सरेंडर करने का मामला सामने आया है. आरोपी की पहचान आशीष शेट्टी (21) के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

हत्या करने से पहले साथ में पी थी शराब 

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद आरोपी शेट्टी को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद उसे 11 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि आशीष शेट्टी ने नितिन सोलंकी (40) की हत्या कर दी. क्योंकि उसने उसकी मां और बहन के चरित्र पर अपमानजनक टिप्पणी की थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: 10 साल बाद जेल से निकले बाहर, 8 दिन पहले झगड़ा और फिर कत्ल, डबल मर्डर की इनसाइड स्टोरी

मालवणी पुलिस अधिकारी के मुताबिक शेट्टी ने कबूल किया कि उसने मालवणी के मार्वे रोड स्थित कृष्णा आश्रम, कोलीवाड़ा, रामेश्वर गली के पास कमरा नंबर-1 में नितिन सोलंकी की हत्या की थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सोलंकी को गंभीर रूप से घायल पाया. जिसके बाद उसे कांदिवली के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

जांच में पता चला कि सोलंकी एक अस्पताल में केयरटेकर के रूप में काम करता था और शेट्टी की बहन के साथ उसके संबंध थे. आशीष को इस संबंध के बारे में पता था, लेकिन सोलंकी कथित तौर पर हाल के दिनों में उसकी मां और बहन का अपमान कर रहा था. जिससे बार-बार झगड़े होते थे. शनिवार रात लगभग 10:30 बजे आशीष जोगेश्वरी में सोलंकी से मिला और दोनों ने साथ में शराब पी. 

आरोपी ने कबूल किया अपराध

अगली सुबह दोनों मालवणी आ गए. जहां गुस्से में आकर आशीष ने सोलंकी पर डंडे से बेरहमी से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आशीष डरकर मालवणी पुलिस स्टेशन गया और अपना अपराध कबूल कर लिया.

शिकायत के आधार पर मालवणी पुलिस ने आशीष शेट्टी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई लकड़ी भी जब्त कर ली है. वहीं, सोलंकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement