महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक 15 साल की नाबालिग लड़की के गर्भवती होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता 9वीं कक्षा की छात्रा है. इस घटना के सामने आने के बाद पीड़ित लड़की की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
यह मामला पोंभुर्णा तहसील के ग्रामीण इलाके का है. जहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के अचानक पेट में दर्द हुआ. जब उसकी मां उसे डॉक्टर के पास लेकर गई तो, जांच के दौरान डॉक्टर ने बताया कि उनकी बेटी गर्भवती है. यह सुनकर पीड़िता की मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गांव के रहने वाले एक युवक ने नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे. जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गई. पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गांव के रहने वाले 19 साल के लोकेश चुदरी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का कहना है कि पीड़िता के साथ उसके प्रेम प्रसंग चल रहा है.
पुलिस का कहना है कि मोबाइल और इंटरनेट की सबसे बड़ी जरूरत है. लेकिन कई बार युवा गलत कदम उठा बैठते हैं. ऐसे में बच्चों को सही जानकारी देने की जरूरत है. जिससे वह तकनीक का सही इस्तेमाल करें. पीड़िता की मां का कहना है कि उनके सामने एक गंभीर समस्या खड़ी हो गई है, ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करें.
विकास राजूरकर