महाराष्ट्र के वर्धा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. मेडिकल कॉलेज में अटेंडेंस को लेकर विवाद होने के बाद एमबीबीएस सेकेंड ईयर की एक छात्रा ने डीन के दफ्तर से ही नीचे कूद कर जान दे दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक मेडिकल छात्रा वर्धा जिले में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी और उसकी क्लास में उपस्थिति को लेकर डीन ने उसे अपने दफ्तर में बुलाया था. इसी दौरान छात्रा ने ये जानलेवा कदम उठा लिया.
सावंगी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च से संबद्ध जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई. ये आत्महत्या का मामला है. अधिकारी ने कहा कि मेडिकल छात्रा की उम्र 20 साल थी और वो नागपुर की रहने वाली थी.
अटेंडेंस कम होने की वजह से डीन ने नहीं दी परीक्षा देने की इजाजत
शुरुआती जांच का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि युवती को अपनी अटेंडेंस (उपस्थिति) को लेकर कुछ समस्या थी और उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई थी.
अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने कॉलेज डीन के चौथी मंजिल के दफ्तर से छलांग लगा दी और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई, उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है.
aajtak.in