Maharashtra: आठ महीने की बेटी को गोद में लेकर पत्नी ने दी शहीद जवान सचिन को दी मुखाग्नि, अंतिम विदाई देने उमड़ा लोगों का हुजूम

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए नांदेड़ के जवान सचिन वनंजे को आज देगलूर में शासकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनकी पत्नी ने आठ महीने की बेटी को गोद में लेकर मुखाग्नि दी. अंत्यसंस्कार में जनप्रतिनिधियों सहित हजारों नागरिक शामिल हुए और नम आंखों से वीर जवान को अंतिम सलाम दिया.

Advertisement
शहीद जवान सचिन वनंजे (फाइल-फोटो) शहीद जवान सचिन वनंजे (फाइल-फोटो)

अभिजीत करंडे

  • नांदेड़,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शहीद हुए नांदेड़ जिले के जवान सचिन वनंजे को शुक्रवार को आखिरी विदाई दी गई. देगलूर में शासकीय इतमाम के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित हजारों नागरिक शामिल हुए.

6 मई को ड्यूटी के दौरान श्रीनगर में भारतीय सेना का वाहन 8 हजार फुट गहरी खाई में गिर गया था, जिसमें 29 वर्षीय सचिन वनंजे शहीद हो गए. उनके पार्थिव शरीर को कल रात देगलूर लाया गया. जैसे ही शव घर पहुंचा, पूरा परिवार माता-पिता, भाई और पत्नी दर्द से टूट गया.

Advertisement

29 वर्षीय सचिन वनंजे श्रीनगर में शहीद हुए

सबसे भावुक क्षण तब आया जब सचिन की पत्नी ने अपनी आठ महीने की बेटी को गोद में लेकर पति को मुखाग्नि दी. यह दृश्य देख हर किसी की आंखें भर आईं. सचिन की शादी 2022 में हुई थी. वो मूल रूप से तमलूर गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में देगलूर के फुलेनगर में रह रहे थे.

2017 में सेना में भर्ती हुए सचिन की पहली पोस्टिंग सियाचिन में हुई थी. इसके बाद उन्होंने पंजाब के जालंधर में सेवा दी और पिछले डेढ़ साल से श्रीनगर में तैनात थे.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

शहीद जवान के सम्मान में पूरे देगलूर में शोक का माहौल था. स्थानीय नागरिकों ने नम आंखों से देश के वीर बेटे को अंतिम विदाई दी और उनके बलिदान को सलाम किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement