Pune: सिंधुताई सपकाल के नाम पर शादी का झांसा, रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा

पुणे में सिंधुताई सपकाल के नाम पर फर्जी शादी रैकेट का खुलासा हुआ है. ठगों ने लोगों को फोन कर बताया कि आश्रम में लड़कियां शादी के लिए उपलब्ध हैं. 15,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस की मांग की गई. मामला तब सामने आया जब ममता सिंधुताई सपकाल ने फर्जीवाड़े की शिकायत सासवड थाने में दर्ज करवाई.

Advertisement
Indian national fraud marriage in US Indian national fraud marriage in US

ओमकार

  • पुणे,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

पुणे में दिवंगत समाजसेविका सिंधुताई सपकाल के नाम पर बड़ा ठगी का मामला सामने आया है. इस फर्जीवाड़े में कुछ लोग खुद को उनके आश्रम से जुड़ा बताकर शादी कराने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे.

ठगों ने कई परिवारों को फोन कर कहा कि पुणे स्थित सिंधुताई सपकाल आश्रम में शादी के लिए लड़कियां उपलब्ध हैं. इसके बदले उनसे 15 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट कराने को कहा गया. यह भुगतान PhonePe और Google Pay जैसे माध्यमों से कराया गया.

Advertisement

शादी कराने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठे

मामला तब उजागर हुआ जब ममता सिंधुताई सपकाल को एक व्यक्ति ने फर्जी मैट्रिमोनियल विज्ञापन की जानकारी दी. उन्होंने जब उस नंबर पर संपर्क किया तो उनसे गेट पास के नाम पर पैसा मांगा गया और कुछ लड़कियों की फोटो भी भेजी गईं.

ममता सपकाल ने बताया कि इन लड़कियों का आश्रम से कोई संबंध नहीं था और यह पूरा मामला फर्जीवाड़े का था. इसके बाद उन्होंने सासवड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 319(4), 318(4), और 356(2) के तहत तथा आईटी एक्ट की धारा 66 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया

पुणे एसपी संदीप गिल ने बताया कि यह मामला एक बड़े रैकेट से जुड़ा हो सकता है. राज्यभर में ऐसे और लोगों के ठगे जाने की आशंका है. यह घटना दर्शाती है कि कैसे शादी को लेकर परेशान परिवार जल्दबाजी में ऐसे जालसाजों का शिकार हो रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement