महाराष्ट्र के लातूर में छोटे से विवाद के चलते शख्स को चलती ट्रेन बाहर फेंक दिया गया. घटना में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर, हाथ और पैर सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के दौरान युवक की पत्नी और दो बच्चे भी साथ थे. पत्नी ने चेन खींच कर ट्रेन को रोका था. आरपीएफ ने केस दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, बालाजी दिगंबर जानोले अपनी पत्नी मुक्ता जानोले और दो बच्चों के साथ छत्रपति संभाजी नगर से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ था. ट्रेन पर लातूर जिले के हेर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो बालाजी का खाना बेचने वाली शख्स से किसी बात पर विवाद हो गया.
पत्नी ने खींची चेन, तब रुकी ट्रेन
उस आदमी ने बालाजी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. इसके बाद कोच में हंगामा हो गया. घबराई हुई पत्नी मुक्ता ने आनन-फानन में ट्रेन की चेन खींची और ट्रेन रुक गई. वह अपने बच्चों को लेकर नीचे उतरी तो देखा कि पति बालाजी गंभीर रुप से घायल हुआ ट्रैक के साइड में पड़ा हुआ है.
पति को धक्का देने वाले को किया जाए गिरफ्तार: मुक्ता
घटना की जानकरी हेर आरपीएफ टीम को मिली. उन लोगों ने बालाजी दिगंबर जानोले को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. बालाजी को सिर, हाथ, पैर सहित शरीर के दूसरों अंगों पर चोट आई है. बालाजी की पत्नी मुक्ता का कहना है कि पति को चलती ट्रेन से फेंकने वाले आरोपी शख्स को पुलिस को गिरफ्तार करना चाहिए.
केस किया गया है दर्ज
वहीं, घटना को लेकर हेर आरपीएफ थाना प्रभारी का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. घायल का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
अनिकेत जाधव