मुंबई: इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम वाली इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर

मुंबई के बांद्रा में एक इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम वाली इमारत में भीषण आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है. पिछले दो दिनों में महानगर में सुबह-सुबह यह दूसरी बड़ी आग है.

Advertisement
इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम वाली इमारत में लगी भीषण आग इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम वाली इमारत में लगी भीषण आग

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

महाराष्ट्र में मुंबई के बांद्रा में मंगलवार सुबह एक इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम वाली इमारत में भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है. पिछले दो दिनों में महानगर में सुबह-सुबह यह दूसरी बड़ी आग है.

रविवार को, बलार्ड एस्टेट इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय वाली इमारत में भीषण आग लग गई थी. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बांद्रा पश्चिम इलाके में लिंकिंग रोड पर स्थित बहुमंजिला इमारत में सुबह करीब 4:10 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि आग इमारत के बेसमेंट तक ही सीमित थी. 

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि मौके पर 12 दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. दमकल विभाग ने सुबह करीब 4:49 बजे आग को लेवल III तक बढ़ा दिया, जो अधिक गंभीर श्रेणी का संकेत है. नगर निगम अधिकारी ने बताया कि अन्य एजेंसियों को भी मौके पर बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि दो दिन पहले रविवार को मुंबई में स्थित ईडी दफ्तर में रविवार तड़के आग लगने की खबर सामने आई थी. एजेंसी के मुताबिक, नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण मुंबई के बेलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित कैसर-ए-हिंद इमारत में भीषण आग लग गई. इसी इमारत में ईडी की दफ्तर भी स्थित है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement