सेंट माइकल चर्च के कब्रिस्तान में तोड़फोड़, मामले की जांच में जुटी पुलिस

एक युवक ने सेंट माइकल चर्च के कब्रिस्तान में तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं उसने कब्रिस्तान में रखी कुछ सामग्री भी क्षतिग्रस्त कर दी. इस घटना से सनसनी फैल गई. चर्च के जिम्मेदार लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरू की.

Advertisement
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी

पारस दामा

  • मुंबई ,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

मुंबई में माहिम के सेंट माइकल चर्च के कब्रिस्तान में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ फुटेज लगे, जिनके आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

गौरतलब है कि पुलिस को सेंट माइकल चर्च के कब्रिस्तान में तोड़फोड़ की घटना की सूचना चर्च के जिम्मेदार लोगों ने दी थी. आनन-फानन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगे. जिनके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

इससे पहले बीते साल दिसंबर महीने में मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक बांद्रा में स्थित फेमस माउंट मैरी चर्च (Mount Mary church Bandra) को एक धमकी भरा मेल मिला था. इसमें लिखा था कि लश्कर-ए-तैयबा नाम का आतंकी संगठन माउंट मैरी चर्च पर आतंकी हमला करने वाला है. इसके बाद हड़कंप मच गया.

मामले की जानकारी मिलने पर बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (3) के तहत केस दर्ज किया. पुलिस का कहना था कि माउंट मैरी चर्च (Mount Mary church Bandra) को धमकी भरा मेल भेजा गया. जिसमें भेजने वाले ने दावा किया कि वह उस बच्चे की मां है, जिसने धमकी भरा ईमेल भेजा था.

ईमेल भेजने वाले ने माफी मांगते हुए कहा है कि उसका बच्चा मानसिक रूप से अस्थिर है, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है. फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement