रोड रेनोवेशन का निरीक्षण करने आए इंजीनियर के सामने ही पलटा ट्रक, भागकर बचाई जान, VIDEO

बीड में सड़क निरीक्षण के दौरान इंजीनियर के सामने ही एक ट्रक पलट गया। यह हादसा वडवानी तालुका के खड़की में हुआ, जहां वैकल्पिक सड़क की मांग पर निरीक्षण किया जा रहा था. हादसे में सभी लोग बाल-बाल बचे.

Advertisement
रोड का निरीक्षण करने आए इंजीनियर के सामने ही पलटा ट्रक (screengrab) रोड का निरीक्षण करने आए इंजीनियर के सामने ही पलटा ट्रक (screengrab)

रोहिदास हातागले

  • बीड,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

महाराष्ट्र के बीड में वडवानी तालुका के खड़की में सड़क नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण करने गए इंजीनियर ने जो देखा वह हैरान रह गए. दरअसल इंस्पेक्शन के समय उनके सामने ही एक ट्रक पलट गया. यहां कुछ छात्रों समेत सड़क का निरीक्षण कर रहे लोग भी इस हादसे में बाल-बाल बच गए.

छात्रों ने की थी वैकल्पिक सड़क की मांग

दरअसल, पहले इस सड़क के मुद्दे पर कुछ छात्रों ने सीधे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विभाग कार्यालय का रुख किया था. यहां उन्होंने मांग की थी कि चूंकि पुल का काम चल रहा है, इसलिए उस जगह पर एक वैकल्पिक सड़क बनाई जाए.

Advertisement

इसके बाद उन्होंने कहा कि वे स्वयं आकर मामले का निरीक्षण करेंगे और संबंधित ठेकेदार को सूचित करेंगे. इसके बाद जब इंजीनियर उस जगह का निरीक्षण कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया और अब इसकी ज़ोरदार चर्चा हो रही है.

देखते- देखते पलट गया ट्रक

सामने आया घटना का वीडियो भयानक है. इसमें इंजीनियर अपनी टीम और मांग उठाने वाले छात्रों के साथ खड़े दिख रहे हैं. तभी दूसरी ओर से एक लोडेड ट्रक आता है. वह एकाएक पलटकर भीड़ पर गिरता है. सभी लोग भागकर अपनी जान बचाते हैं. इस दौरान कोई कंस्ट्रक्शन के लिए खुदे गड्ढे में गिरता है तो कोई पानी में.

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement