महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अज्ञात लोगों ने एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका शव सड़क किनारे फेंक दिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
अधिकारी ने बताया कि महिला की उम्र 35 से 40 के बीच थी और शुक्रवार को भिवंडी के ठाकुरगांव इलाके में उसका शव मिला. हालांकि, मृतक महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है. महिला की पहचान के लिए आसपास के लोगों की मदद ली जा रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी की भी तलाश की जा रही है. इसके अलावा बीते कुछ वर्षों या महीने में गुमशुदा हुई महिलाओं को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत को भी खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ठाणे में कोलकाता मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार, दो महीने से था फरार
प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला की मौत गला घोंटने से हुई है. मामले में कोनगांव पुलिस थाने में हत्या की FIR दर्ज की गई है.
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़िता की पहचान के प्रयास जारी हैं.
इधर, कोनगांव थाने के एक पुलिस ने बताया कि एक महिला की शव सड़क किनारे पाया गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला की मौत गला घोंटने से हुई है. महिला कौन है? हत्या को किसने अंजाम दिया? इसको लेकर जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
aajtak.in