पुणे: शख्स पर पत्नी का नहाते हुए वीडियो बनाने का आरोप, EMIs के लिए किया ब्लैकमेल

महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर ब्लैकमेल, दहेज उत्पीड़न और निजता के उल्लंघन का आरोप लगाया था, जिसके बाद शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

Advertisement
शख्स ने पत्नी को EMI के लिए किया ब्लैकमेल (Photo: Representative) शख्स ने पत्नी को EMI के लिए किया ब्लैकमेल (Photo: Representative)

ओमकार

  • पुणे,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ जासूसी, ब्लैकमेल और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अधिकारी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की जासूसी की, उसके नहाने के वीडियो रिकॉर्ड किए और धमकी दी कि अगर वह अपने माता-पिता से कुछ पैसे नहीं लाएगी, जिससे वह लोन और कार की ईएमआई चुका सके, तो वह ली गई फुटेज ऑनलाइन लीक कर देगा.

Advertisement

यह मामला महिला द्वारा की गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है. महिला भी अपने पति की तरह शहर में ही एक क्लास-1 सरकारी अधिकारी के रूप में तैनात है. उसने अधिकारी और उसके परिवार के सात सदस्यों पर ब्लैकमेल, दहेज उत्पीड़न और निजता के हनन का आरोप लगाया है.

कैरेक्टर पर शक...

पुलिस के मुताबिक, इस जोड़े की शादी 2020 में हुई थी. वक्त के साथ, पति को अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर शक होने लगा और उसने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसकी जासूसी करने और उसकी गतिविधियों पर गुप्त रूप से नज़र रखने के लिए, उसने कथित तौर पर पूरे घर में, बाथरूम सहित, छिपे हुए कैमरे लगा रखे थे और काम पर रहते हुए भी उस पर नज़र रखता था.

Advertisement

महिला ने शिकायत में क्या बताया?

अपनी शिकायत में, महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने बार-बार धमकी दी कि अगर वह कार और घर का कर्ज चुकाने के लिए अपने माता-पिता से 1.5 लाख रुपये नहीं लाती, तो वह उसके नहाने के दौरान लिए गए वीडियोज को इंटरनेट पर अपलोड डाल देगा.

उसने यह भी दावा किया कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वालों (पति के माता, पिता, भाई, बहन और अन्य लोग) ने उसे लगातार परेशान किया और उस पर अपने मायके से पैसे और कार लाने का दबाव डाला.

यह भी पढ़ें: आधार दिखाओ, मुर्गा ले जाओ! पुणे में दंपति ने फ्री में बांटा 5000 किलो चिकन, टूट पड़ी भीड़

पुलिस ने पति और उसके सात रिश्तेदारों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें ब्लैकमेल, घरेलू हिंसा, शोषण और निजता के उल्लंघन के आरोप शामिल हैं.

निगरानी उपकरणों की जांच की जा रही है, और आगे सबूत जुटाने के लिए घर से फुटेज बरामद किए जा रहे हैं. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, महिला के आरोपों की भी जांच जारी है. 

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि साक्ष्यों की विधिवत जांच के बाद उन्हीं के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement