महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कोरोना संक्रमित, जानिए राज्य में कैसे हैं हालात

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि उनकी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं. जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो अपना ध्यान रखें और अगर लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट करवा लें.

Advertisement
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई ,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST
  • महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कोरोना संक्रमित
  • राजेश टोपे की तबीयत एकदम सही है
  • पूरे महाराष्ट्र में फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना मामले
  • CM उद्धव ठाकरे ने बुलाई आपातकालीन बैठक

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि उनकी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं. जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो अपना ध्यान रखें और अगर लक्षण दिखें तो तुरंत टेस्ट करवा लें.

टोपे ने लिखा है कि वो कोरोना को हराकर फिर लोगों की सेवा में लग जाएंगे. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. इसे लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने आपातकालीन बैठक भी बुलाई है. महाराष्ट्र में पिछले चौबीस घंटे के अंदर 5400 से अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र के तीन जिलों ने रविवार तक अपने यहां लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. ये तीन जिले यवतमाल, अकोला और अमरावती हैं. यवतमाल में 28 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू रहने का आदेश भी दिया गया है. इन तीन जिलों में शनिवार रात 8 बजे लेकर सोमवार सुबह तक लॉकडाउन रहना है.

गुरुवार के दिन मुंबई में भी नई कोरोना गाइडलाइन जारी की गई हैं, जिसके तहत अब होम क्वारनटीन का नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा होम क्वारनटीन हुए व्यक्ति के हाथ पर मुहर भी लगेगी.

अकेले मुंबई में ही पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 736 नए केस सामने आए हैं. बीएमसी ने नए नियमों के अनुसार आदेश दिया है कि 5 से ज्यादा केस वाली बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा. जो लोग होम क्वारनटीन का नियम तोड़ेंगे उन पर केस होगा. नए नियमों के अनुसार शादी या सार्वजनिक उत्सव में 50 से ज्यादा लोगों के इकठ्ठे होने पर भी केस होगा. मुंबई लोकल में बिना मास्क के चलने वालों पर निगरानी के लिए 300 मार्शल नियुक्त किए जाएंगे.

Advertisement

.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement