महाराष्ट्र: डॉक्टर का अनोखा प्रयोग, बिना एनेस्थेसिया दिए मासूम के गले से निकाली सेल

महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक डॉक्टर ने फोलिज कैथेटर के जरिए करीब तीन साल के एक बच्चे के गले से सेल निकालने का कारनामा किया है. डॉक्टर के इस इलाज की चर्चा पूरे शहर में है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

पंकज खेळकर

  • बुलढाणा,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • बिना ऑपरेशन निकाली सेल
  • एनेस्थेसिया का भी नहीं किया इस्तेमाल
  • एंडोस्कोपी का भी नहीं लिया सहारा

महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक डॉक्टर ने ऐसा कारनामा किया है, जिसकी तारीफ पूरा शहर कर रहा है. एक बच्चे ने सेल निगल थी, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. जब स्थानीय स्तर पर लोग इलाज के लिए गए तो वहां के डॉक्टरों ने कहा कि अकोला के सिटी हॉस्पिटल में बच्चे को दिखाएं. बच्चे को सांस लेने में तकलीफ भी बढ़ने लगी थी. 

Advertisement

साढे तीन साल के इस बच्चे की मुश्किलें बढ़ता देखकर बच्चे के अभिभावकों ने उसे प्रकाश चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एडमिट कराया. डॉक्टर सचिन सांगले ने बच्चे की एक्सरे रिपोर्ट निकाली, जिसमें फैरिनगयटीस (अन्न नलिका) में सेल नजर आई. 

डॉक्टर ने सलाह दी कि बच्चे को अकोला ले जाकर एंडोस्कोपी कराएं लेकिन अभिभावकों ने डॉक्टर पर दबाव बनाया कि वही कुछ करें. डॉक्टर ने नया तरीका इस्तेमाल किया, जो इससे पहले किसी ने इस्तेमाल नहीं किया था.

एक गलती की वजह से सड़ने लगा शख्स का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर ने दी चेतावनी 

ऐसे निकाली बच्चे के गले से सेल!

डॉक्टर ने फोलिज कैथेटर के एक छोर को बच्चे के मुंह से अंदर डाला, कुछ अंदर तक कैथेटर धकेलने के बाद दूसरे छोर से सलाईन लगा दिया.  कैथेटर के सामने के हिस्से में छोटा सा गुब्बारा बन गया. गुब्बारा बनने के बाद धीरे-धीरे उसे बाहर निकाला गया.

Advertisement

जब कैथेटर पूरा बाहर आया तो बच्चे के माता-पिता के साथ डॉक्टर भी हैरान रह गए. गुब्बारे के साथ सेल भी बाहर आ गया. सेल के एक तरफ लाल रंग निकल आया था, जिसके बारे में डॉक्टर ने कहा कि सेल में लिथियम होता है. गले के अंदर उसका विघटन शुरू हो गया था. अगर कुछ देर वह अंदर रहता तो मासूम के लिए जानलेवा बन जाता.

लोग पूछ रहे- कैसे किया?

यह ऐसे मामलों का डील करने का यह तरीका अनोखा है. बच्चे के गले से सेल भी निकाल लिया, बिना एनेस्थेसिया दिए हुए, जो हैरान करता है. पूरे जिले में ही इस ऑपरेशन की चर्चा हो रही है. लोग डॉक्टर से पूछ रहे हैं कि यह कैसे संभव हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement