'बालासाहेब ने कभी नहीं सोचा होगा कि उद्धव के शासनकाल में हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह होगा', रैली में बोले देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि क्या बालासाहेब ठाकरे ने कभी सोचा होगा कि उनके पुत्रों के शासन में हनुमान चालीसा एक अपराध होगा और औरंगजेब की समाधि पर जाने पर ध्यान नहीं दिया जाएगा. औरंगाबाद ने संभाजी की हत्या की और अकबरुद्दीन ओवैसी उसकी कब्र पर गए.

Advertisement
जनसभा को संबोधित करते देवेंद्र फडणवीस. जनसभा को संबोधित करते देवेंद्र फडणवीस.

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST
  • असदुद्दीन ओवैसी पर भी फडणवीस ने साधा निशाना
  • आज एक ही बाघ है और वो नरेंद्र मोदी हैं: फडणवीस

दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने कभी नहीं सोचा होगा कि शिवसेना की सरकार में कभी हनुमान चालीसा का पाठ करना देशद्रोह होगा. महाराष्ट्र के गोरेगांव में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही. फडणवीस ने जनसभा के दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. कहा कि हनुमान चालीसा हमारे दिल में है. साथ ही उन्होंने कहा कि राणा दंपत्ति नादान हैं.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को हुई उद्धव ठाकरे की रैली की तुलना लॉफ्टर शो से की और कहा कि जब हम उनकी (उद्धव ठाकरे) की रैली को देख और सुन रहे थे तो हमें हंसी आ रही थी. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कल उद्धव की रैली कौरवो की रैली थी जबकि आज हमारी रैली पांडवो की रैली है. उन्होंने कहा कि हमने अभी-अभी हनुमान चालीसा का जाप किया. क्या बालासाहेब ठाकरे ने कभी सोचा होगा कि उनके बेटे के शासनकाल में हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह होगा और औरंगजेब की कब्र पर जाना राजकीय शिष्टाचार होगा?

असदुद्दीन ओवैसी पर भी फडणवीस ने साधा निशाना

जनसभा में देवेंद्र फडणवीस ने हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी जाते हैं और औरंगजेब को उनकी कब्र पर श्रद्धांजलि देते हैं और आप (उद्धव ठाकरे) इसे देखते रहे, आपको इससे शर्म आनी चाहिए. 

Advertisement

फडणवीस ने नवाब मलिक, अनिल देशमुख, यशवंत जाधव पर भी निशाना साधा और कहा कि शनिवार की रैली में उद्धव ठाकरे ने इनके मुद्दों पर कुछ भी नहीं कहा. राज्य के विकास पर कोई भी बात नहीं की. उन्होंने कहा कि मैंने जमीनी संघर्ष की राजनीति की है, फाइव स्टार की राजनीति नहीं की है. मैं चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा नहीं हुआ हूं. 

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कारसेवकों पर हंसने वाले मैं कहूंगा कि जब भी हमें जरूरत होगी हम कारसेवक तैयार रहेंगे. आप मेरा राजनीतिक वजन कम नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि बालासाहेब शरद पवार को 'मैदा का पोटा' कहते थे, आज आप उसी शख्स के चरणों में हैं. फडणवीस ने कहा कि फोटो क्लिक करने से कोई बाघ नहीं बनता. 

बालासाहेब बाघ थे लेकिन आज एक ही बाघ है और वो नरेंद्र मोदी हैं: फडणवीस

पूर्व सीएम ने कहा कि कोविड के दौरान उद्धव ठाकरे फेसबुक पर लाइव थे और मैं जमीन पर लाइव था. हमारे आरोपों का उनके पास कोई जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि बालासाहेब एक बाघ थे लेकिन आज एक ही बाघ है और वह है नरेंद्र मोदी जो असली हिंदू हैं. फडणवीस ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप हमारे नाम से लोगों के पास गए, हमारे नाम पर वोट मिले और फिर आप कांग्रेस और एनसीपी के पास चले गए. 

Advertisement

फडणवीस ने कहा कि हमें मुंबई को आपके भ्रष्टाचार, घोटालों और खराब शासन से मुक्त करना है. शिवसेना औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करना भूल गई है, एक बार बीजेपी से बाहर हो गए तो सब भूल गए.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement