'छोड़ो यार, काम की बात करो...', राज-उद्धव से जुड़े सवाल पर भड़के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या शिंदे खेमा ठाकरे के फिर से साथ आने की संभावना से घबरा गया है? या यह महज “अनावश्यक विवाद” से बचने की कोशिश थी? चाहे जो भी हो, शिंदे का गुस्सा इस बात का इशारा है कि ठाकरे के साथ गठबंधन की अफवाहों ने सत्ता के गलियारों में बेचैनी पैदा कर दी है.

Advertisement
महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो/PTI) महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो/PTI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:43 AM IST

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच संभावित गठबंधन की अटकलों ने महाराष्ट्र की राजनीति में सरगर्मी बढ़ा दी है. हालांकि, जब इसी मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सवाल किया गया तो वे अपना आपा खो बैठे और एक पत्रकार से तीखी नोकझोंक करते हुए कहा, "छोड़ो यार, काम की बात करो!"

महाबलेश्वर में अपने गांव दरे (Dare) के तीन दिवसीय दौरे पर आए शिंदे के साथ जल संरक्षण मंत्री संजय राठौड़ भी थे. दोनों सिंचाई योजनाओं, बांधों और जल संरक्षण पहलों जैसी परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे. विकास पर गंभीर चर्चाओं के बीच, एक टीवी रिपोर्टर ने सवाल दागा: "क्या राज ठाकरे-उद्धव ठाकरे गठबंधन राज्य की राजनीतिक गतिशीलता को बदल देगा?" शिंदे को भड़काने के लिए बस इतना ही काफी था!

Advertisement

'फालतू के सवालों के लिए...'

आमतौर पर शांत रहने वाले डिप्टी सीएम ने न केवल सवाल को खारिज कर दिया, बल्कि रिपोर्टर के बूम माइक को भी नजरअंदाज कर दिया. एकनाथ शिंदे ने कहा, "मेरे पास फालतू के राजनीतिक सवालों के लिए वक्त नहीं है, काम पर ध्यान दें." 

इस घटना ने कुछ वक्त के लिए तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया, जिससे अधिकारी, समर्थक और मीडियाकर्मी स्तब्ध रह गए. शिंदे की तीखी प्रतिक्रिया अब पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गई है.

यह भी पढ़ें: 'सम्मान मांगा था, अपमान मिला...', जानें- 20 साल पहले राज ठाकरे ने क्यों छोड़ी शिवसेना, उद्धव से मतभेद की पूरी कहानी

शिंदे ने क्यों खो दिया आपा? 

राजनीतिक हलकों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या शिंदे खेमा ठाकरे के फिर से साथ आने की संभावना से घबरा गया है? या यह महज “अनावश्यक विवाद” से बचने की कोशिश थी? चाहे जो भी हो, शिंदे का गुस्सा इस बात का इशारा है कि ठाकरे के साथ गठबंधन की अफवाहों ने सत्ता के गलियारों में बेचैनी पैदा कर दी है.

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement