बेटियों ने किया मां का कत्ल... कहीं प्रेम-प्रसंग बनी वजह, तो किसी ने संपत्ति के लिए मारा

महाराष्ट्र से दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें बेटियों ने मां का कत्ल कर दिया. दोनों घटना 10 से 13 सितंबर के बीच की है. एक मामले में जब मां को बेटी के प्रेम प्रसंग की भनक लगी, तो उसकी हत्या कर दी गई था. दूसरे मामले में बेटी ने संपत्ति के लिए मां का कत्ल कर लिया.

Advertisement
बेटियों ने की मां की हत्या -मृतक संगीता जोरे और प्रिया नाइक (फाइल फोटो) बेटियों ने की मां की हत्या -मृतक संगीता जोरे और प्रिया नाइक (फाइल फोटो)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

रायगढ़ जिले के खालापुर में 10 सितंबर को संगीता जोरे (42) की गला घोंट कर हत्या कर दी गई. इस कत्ल को उनकी बेटी भारती जोरे (20) और उसके प्रेमी संतोष नांदगांवकर (32) ने मिलकर अंजाम दिया. संगीता ने अपनी बेटी को सुबह-सुबह प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. 

इसके बाद मां को चुप कराने के लिए प्रेमी संतोष के साथ मिलकर भारती ने अपनी मां की जान ले ली.   भारती अपनी मां का हाथ-पैर पकड़े रही और संतोष ने कंबल से संगीता का गला घोंट दिया. इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को छत पर एक पाइप से लटका दिया. ताकि, ऐसा लगे कि संगीता ने आत्महत्या की है. 

Advertisement

बहन ने देख ली थी पूरी वारदात
भारती की छोटी बहन सुरेखा जोरे (18) ने पूरी घटना छुपकर देख ली थी. इस घटना के तीन दिन बाद उसने इसकी जानकारी अपने रिश्तेदारों को बता दी. इसके बाद खालापुर पुलिस ने भारती और संतोष को गिरफ्तार कर लिया. 

दूसरी घटना में बेटी ने संपत्ति के लिए किया मां का कत्ल
वहीं दूसरी घटना 13 सितंबर को पनवेल में घटी.  यहां प्रिया नाइक नाम की एक महिला की लाश उसके घर में पड़ी मिली थी. उसके मुंह और नाक से खून रिस रहा था. पोस्टमार्टम में इस बात का भी खुलासा हुआ कि मौत से पहले महिला ने काफी संघर्ष किया था. वहीं रस्सी जैसे किसी चीज से गला घोंटने की भी पुष्टि हुई. इसके बाद रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू हुई.

पति से अलग रहती थी बेटी
पनवेल के पुलिस इंस्पेक्टर ने मामले में मृतक की बेटी प्रणाली नाइक से पूछताछ शुरू की. प्रणाली अपने पति से अलग रहती है और उसके तलाक का मामला चल रहा है. पूछताछ में प्रणाली ने पुलिस को गोलमोल जवाब दिया. इससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ. बाद में पता चला कि प्रिया नाइक के पास करीब 12 फ्लैट और दो दुकानें थी. हर महीने इनसे अच्छी-खासी रकम आती थी. वहीं प्रणाली इन पैसों को अपने दोस्तों में खूब लुटाती थी और मां के साथ ही रहती थी. 

Advertisement

दोस्तों के साथ पार्टी करने की थी बेटी को बुरी आदत
पुलिस के अनुसार प्रणाली मां की सारी संपत्तियों पर अपना कब्जा चाहती थी. क्योंकि उसे अपनी मां से बार-बार पैसे नहीं मंगने पड़े. प्रिया प्रणाली के पैसे खर्च करने पर गुस्सा होती थी. क्योंकि प्रणाली अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने में काफी पैसा खर्च करती थी. यही कारण है कि एक समय प्रिया ने अपनी बेटी को पैसे देना बंद कर दिया था. तब प्रणाली ने मां के गहने चुराकर गिरवी रख दिये थे. इस पर भी काफी विवाद हुआ था.  

मां ने पैसे देना कर दिया था बंद
यही वजह रही कि अपनी मां की टोका-टाकी से छुटकारा पाने के लिए और उनकी संपत्तियों पर कब्जा पाने के लिए प्रणाली ने अपने दोस्तों विवेक पाटिल और विशाल पांडेल की मदद ली. इन दोनों ने मिलकर प्रिया की हत्या कर दी और भाग गए. हत्या के लिए विवेक और विशाल को 10 लाख रुपये दिये गए थे. पनवेल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement