चुनाव के ऐलान से चंद मिनट पहले CM शिंदे का बड़ा तोहफा, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली बोनस

महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले सरकारी और बीएमसी कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा की. सरकार का यह फैसला निर्वाचन आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस से चंद मिनट पहले आया, जिसमें महाराष्ट्र चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा होने वाली थी.

Advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे. (Photo: PTI) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे. (Photo: PTI)

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा से चंद मिनट पहले, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निचले स्तर के सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा की. उन्होंने बीएमसी (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन) कर्मचारियों को भी 29 हजार रुपये बोनस देने की घोषणा की है. यह पिछले साल से तीन हजार रुपये ज्यादा है. किंडरगार्टन शिक्षकों और आशा वर्कर्स को भी बोनस मिलेगा. सोशल हेल्थ वालंटियर्स को दिवाली बोनस के रूप में 12,000 रुपये और किंडरगार्टन टीचर/हेल्पर को 5,000 रुपये मिलेंगे.

Advertisement

बता दें कि कुछ दिन पहले राज्यसभा सांसद रामदास आठवले की अध्यक्षता वाले नगर मजदूर संघ ने बीएमसी के कर्मचारियों के लिए 40,000 रुपये के दिवाली बोनस की मांग की थी. यूनियन ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और नगर निगम आयुक्त से कर्मचारियों को एक्स ग्रेसिया बोनस देने का अनुरोध किया था. पिछले साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 8 नवंबर को, बीएमसी कर्मचारियों के लिए 26,000 रुपये के दिवाली बोनस की घोषणा की थी. 

यह भी पढ़ें: EC का बड़ा कदम... झारखंड में 'छोटा' हुआ चुनाव, महाराष्ट्र में जस का तस

इस बीच भारतीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया. चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे. वहीं, कांग्रेस सांसद के असामयिक निधन के बाद खाड़ी हुई नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और नतीजे विधानसभा चुनाव के साथ 23 नवंबर को ही आएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: EVM हैकिंग पर मुख्य चुनाव आयुक्त का बड़ा बयान, कही ये बात

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 4.97 करोड़ पुरुष, 4.66 करोड़ महिलाएं और 20.93 लाख पहली बार के मतदाता हैं. राज्य में 36 जिले और कुल 288 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें 234 सामान्य सीटें, 25 अनुसूचित जनजाति के लिए और 29 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर, 2024 को समाप्त हो रहा है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement