महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 161 सीटें जीतकर एक बार फिर राजतिलक की तैयारी कर रही है. वहीं, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सत्ता में वापसी के अरमानों पर पानी फिर गया है. हालांकि कांग्रेस-एनसीपी को पिछले चुनाव का फायदा मिला है. कांग्रेस ने विदर्भ में बीजेपी के गेम को बिगाड़ दिया है तो पश्चिम महाराष्ट्र में शरद पवार ने अपने पावर के दम पर देवेंद्र फडणवीस के 220 पार नारे की हवा निकाल दी है.
विदर्भ: बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान
महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. विदर्भ इलाके में कुल 62 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें से बीजेपी को 29, शिवसेना को 4, एनसीपी को 6, कांग्रेस को 15 और अन्य को 8 सीटें मिली हैं. जबकि 2014 में विदर्भ इलाके में बीजेपी को 44, शिवसेना को 4, एनसीपी को 1 और कांग्रेस को 10 सीटें मिली थी. इस तरह से बीजेपी की 15 सीटें घटी हैं और कांग्रेस को 5 व एनसीपी को 4 सीटों का फायदा मिला है.
मराठवाड़ा: यथावत रही बीजेपी-शिवसेना
मराठवाड़ा इलाके में बीजेपी और शिवसेना अपने नतीजे दोहराने में कामयाब रही है. मराठवाड़ा की कुल 46 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 16, शिवसेना 12, एनसीपी 8, कांग्रेस 8 और अन्य को 2 सीटें मिली हैं. जबकि, 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 17, शिवसेना 10, एनसीपी 8, कांग्रेस 9 और अन्य को 2 सीटें मिली थी. इस तरह से बीजेपी और कांग्रेस को एक सीट का नुकसान उठाना पड़ा तो शिवसेना को दो सीट का फायदा मिला.
पश्चिम महाराष्ट्र: पवार के पवार से हारी बीजेपी
पश्चिम महाराष्ट्र इलाके में एक बार फिर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की सियासी ताकत के आगे बीजेपी-शिवसेना पूरी तरह पस्त नजर आ रही है. जबकि इस इलाके के कांग्रेस-एनसीपी के तमाम नेताओं ने पार्टी छोड़कर बीजेपी-शिवसेना का दामन थाम लिया था. इसके बाद भी शरद पवार के इलाके में सेंध नहीं लगा पाई है.
पश्चिम महाराष्ट्र इलाके की कुल 72 सीटों में से बीजेपी 20, शिवसेना 5, एनसीपी 27, कांग्रेस 12 और अन्य को 6 सीटें मिली हैं. जबकि, 2014 के चुनाव में बीजेपी को 26, शिवसेना को 14, एनसीपी को 19, कांग्रेस 10 और अन्य को 1 सीट मिली थी. इस तरह से बीजेपी को 6 और शिवसेना को 9 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है तो कांग्रेस को 2 और एनसीपी को 8 सीटों का फायदा मिला है.
मुंबई-कोंकण: बीजेपी-शिवसेना किला बरकरार
महाराष्ट्र के मुंबई-कोंकण इलाके में बीजेपी और शिवसेना अपना दुर्ग बचाए रखने में सफल रही है. मुंबई-कोंकण इलाके की 72 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 27, शिवसेना 27, एनसीपी 6, कांग्रेस 6 और अन्य को 8 सीटें मिली हैं. जबकि 2014 की तुलना में बीजेपी को 2 सीटों का फायदा तो शिवसेना को 1, एनसीपी-कांग्रेस को 2-2 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. इस इलाके में शिवसेना ने बीजेपी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसके बाद भी बीजेपी के बराबर सीटें जीत पाई है.
उत्तरी महाराष्ट्र: बीजेपी को नुकसान
उत्तर महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना को नुकसान उठाना पड़ा है. इस क्षेत्र में कुल 43 विधानसभा सीटें आती है, जिनमें से बीजेपी को 16, शिवसेना को 6, एनसीपी को 13, कांग्रेस को 7 और अन्य को 2 सीटें मिली हैं. 2014 के नतीजे के लिहाज से देखें तो बीजेपी को 3, शिवसेना को 2 को नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, कांग्रेस को 3 सीटों का नुकसान तो एनसीपी को 7 सीटों का फायदा मिला है.
कुबूल अहमद