महाराष्ट्र में फिर फडणवीस सरकार, शिवसेना ने फेंका 50-50 का फॉर्मूला

बीजेपी विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. बीजेपी को यहां 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. वहीं एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं. बहुमत का जादुई आंकड़ा 146 है, जिससे बीजेपी शिवसेना गठबंधन काफी आगे है.

Advertisement
Maharashtra Election results 2019 Maharashtra Election results 2019

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:16 AM IST

  • एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बनेगी फडणवीस सरकार
  • मतगणना के रुझानों में बीजेपी-शिवसेना की सत्ता में वापसी
महाराष्ट्र में फिर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है. बीजेपी विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. बीजेपी को यहां 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. वहीं एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं. बहुमत का जादुई आंकड़ा 146 है, जिससे बीजेपी शिवसेना गठबंधन काफी आगे है. ऐसे में सरकार बनाने में कोई मुश्किल नजर नहीं आ रही है. गठबंधन को 161 सीटें हासिल हुई हैं.

लेकिन नतीजे वैसे नहीं आए, जिसकी बीजेपी-शिवसेना को उम्मीद थी. साल 2014 में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, जिसमें बीजेपी ने 122 और शिवसेना ने 63 सीटें जीती थीं. लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी को 17 सीटों और शिवसेना को 7 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है. कहां तो बीजेपी 220 पार के नारे के साथ महाराष्ट्र के रण में उतरी थी. लेकिन शिवसेना के साथ चुनाव लड़ने का उसका फैसला उलटा पड़ गया.

Advertisement

महाराष्ट्र में बनेगी सरकार तो हरियाणा में बीजेपी को दुष्यंत की 'चाबी' से आस

दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां कांग्रेस और एनसीपी पहले से ज्यादा मजबूत हुई हैं. 2014 में इन दोनों पार्टियों को मिलाकर 83 सीट मिली थीं. लेकिन इस बार आंकड़ा 98 हो गया है. सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए बुरा यह रहा कि फडणवीस सरकार में मंत्री रहे 9 बड़े चेहरे चुनाव हार गए. इसमें पंकजा मुंडे  भी शामिल हैं. खास बात है कि 79 साल की उम्र में भी एनसीपी नेता शरद पवार ने धुआंधार प्रचार कर पार्टी के आंकड़े को 54 तक पहुंचा दिया.

आदित्य भी जीते

ठाकरे खानदान की ओर से पहली बार कोई चुनावी रण में उतरा. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से आसानी से जीत हासिल कर ली. आदित्य की जीत के बाद शिवसेना के हौसले और बुलंद हो गए हैं. माना जा रहा है कि शिवसेना की नजर अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है. नतीजे आने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और तल्ख अंदाज में अपने इरादे जाहिर कर दिए. उन्होंने बीजेपी पर सत्ता में 50-50 का शिगूफा फेंक दिया है. उन्होंने साफ कहा कि सरकार बनाने में 50-50 फॉर्मूले से समझौता नहीं किया जाएगा. हमने इसी पर गठबंधन किया है. हम बीजेपी पर दबाव नहीं डाल रहे हैं.

Advertisement

हरियाणा में कैसे बनेगी सरकार, जोड़-तोड़ के ये हैं 4 अहम फॉर्मूले

फडणवीस ने बागियों को ठहराया जिम्मेदार

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उम्मीदों के मुताबिक सीटें न आने पर बागियों पर ठीकरा फोड़ा है. हालांकि, फडणवीस ने कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना की मदद से सरकार बनाने जा रही है. गठबंधन में 50-50 फॉर्म्युले के बारे में सवाल करने पर फडणवीस ने कहा, "(बीजेपी और शिवसेना के बीच) जो भी तय हुआ है, वह सही समय आने पर बताया जाएगा." उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 5 वर्षों में बीजेपी का स्ट्राइक रेट सुधरा है. बीजेपी जितनी सीटों पर लड़ी, उनमें से 70 प्रतिशत सीटों पर जीत मिली है.

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जीत हासिल कर बिहार में खाता खोला

बढ़ी एनसीपी और कांग्रेस की ताकत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस और एनसीपी की ताकत और बढ़ गई है. दोनों ही पार्टियों ने जबरदस्त वापसी की है. एनसीपी ने न सिर्फ अपनी स्थिति को और बेहतर किया बल्कि सतारा लोकसभा सीट पर हुआ उपचुनाव भी आसानी से जीत लिया. हालांकि एनसीपी ने शिवसेना के साथ हाथ मिलाने की अटकलों को खारिज कर दिया. पार्टी ने कहा, दोनों की विचारधारा अलग-अलग हैं. जनता ने हमें जनादेश विपक्ष में बैठने के लिए दिया है. हम वहीं बैठेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement