मुंबई: 50 साल के BMC स्वीपर का कमाल, पहले प्रयास में पास की 10वीं की परीक्षा

महाराष्ट्र बोर्ड ने 17 जून को एसएससी रिजल्ट 2022 जारी किया था. इस बार 96.94% छात्रों ने महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा पास की है. लड़कियों ने 97.96 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल कर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 96.06% रहा है.

Advertisement
अपना रिजल्ट दिखाते स्वीपर कुंचिकोरवे माशन्ना रामप्पा. फोटो- ANI अपना रिजल्ट दिखाते स्वीपर कुंचिकोरवे माशन्ना रामप्पा. फोटो- ANI

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST
  • गुरुवार को जारी हुआ था महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड का रिजल्ट
  • 96.94% छात्रों ने महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा पास की है

मुंबई में रहने वाले 50 साल के बीएमसी स्वीपर ने अपने पहले ही प्रयास में 10वीं की परीक्षा पास कर ली है. परीक्षा परिणाम की जानकारी के बाद स्वीपर कुंचिकोरवे माशन्ना रामप्पा ने बताया कि मुझे 57% मिले हैं. मैंने रोजाना 3 घंटे पढ़ाई की. मेरे बच्चे ग्रेजुएट हैं इसलिए उन्होंने भी मेरी पढ़ाई में मेरी मदद की. रामप्पा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी पढ़ाई जारी रहे और मैं 12वीं की भी परीक्षा दूं. 

Advertisement

रामप्पा ने बताया कि उन्हें पढ़ने की इच्छा पहले से थी लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने और जिम्मेदारियों की वजह से 10वीं की परीक्षा नहीं दे पाए. उन्होंने बताया कि कम पढ़ाई होने के चलते मेरी सैलरी भी अच्छी नहीं थी, इसलिए मैंने इस साल एग्जाम देने का फैसला किया था.  

रामप्पा ने बताया कि बीएमसी के अधिकारियों ने, मेरे परिजन ने मुझे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि बीएमसी के साथी और अधिकारियों का कहना था कि अच्छी सैलरी के लिए ज्यादा पढ़ा लिखा होना जरूरी है, इसलिए मैंने 10वीं में दाखिला लिया था और रोजाना काम के साथ-साथ पढ़ाई भी करता था. उन्होंने बताया कि मेरी पढ़ाई में मेरे बेटों ने भी काफी मदद की. 

गुरुवार को जारी हुआ था महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ( MSBSHSE) ने गुरुवार यानी 17 जून को महाराष्ट्र एसएससी (10वीं क्लास) बोर्ड एग्जाम 2022 के नतीजे घोषित किए थे. इस साल कुल 96.94 प्रतिशत छात्रों ने एसएससी बोर्ड परीक्षा पास की है. लड़कियों ने 97.96 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल कर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 96.06% रहा है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement