पुणे नगर निगम चुनाव में बदला सियासी समीकरण, दोनों पवार हुए एक तो ठाकरे ब्रदर्स संग आई कांग्रेस

पुणे नगर निगम चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी में दरार पड़ गई है. अजित और शरद पवार की NCP के साथ आने के बाद कांग्रेस और शिवसेना (UBT) ने नया गठबंधन बनाने का फैसला किया है. MNS के शामिल होने की भी संभावना है.

Advertisement
अजित-शरद पवार के साथ आने के बाद कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत शुरू कर दी है (Photo-ITG) अजित-शरद पवार के साथ आने के बाद कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत शुरू कर दी है (Photo-ITG)

ओमकार

  • पुणे,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. पुणे नगर निगम (PMC) चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) में दरार पड़ गई है. यह दरार तब आई जब शरद पवार और अजित पवार की एनसीपी (NCP) ने हाथ मिलाकर चुनाव लड़ने का फैसला किया.

इसके जवाब में कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने अब राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के साथ मिलकर एक नया मोर्चा बनाने की तैयारी कर ली है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने औपचारिक रूप से शिवसेना (UBT) को गठबंधन का प्रस्ताव भेज दिया है. दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत शुक्रवार को होने वाली है. इससे पहले शिवसेना (UBT) की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) से भी गठबंधन को लेकर बातचीत हो चुकी है.

ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस–UBT–MNS का त्रिकोणीय गठबंधन पुणे में आकार ले सकता है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी आगे की रणनीति उद्धव ठाकरे और समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर तय करेगी.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, पुणे निकाय चुनाव के लिए अजित पवार ने कांग्रेस से साधा संपर्क

अजित पवार ने 2017 में कांग्रेस को दिया था ऑफर

2017 के नगर निगम चुनावों में, कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था, 85 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन केवल 10 पार्षद पद जीतने में सफल रही. उस समय, अजित पवार ने कांग्रेस को गठबंधन का प्रस्ताव दिया था, लेकिन पार्टी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था क्योंकि वह दी जा रही सीटों की संख्या से खुश नहीं थी.

Advertisement

पुणे नगर निगम में 41 वार्ड और 165 पार्षदों का चुनाव होता है. पिछली बार शिवसेना (UBT) के पास 10 पार्षद थे, लेकिन अब दलबदल के चलते उद्धव ठाकरे के पास PMC में एक भी पार्षद नहीं बचा है. सात पार्षद BJP में चले गए, जबकि बाकी अलग-अलग गुटों में बंट गए.

कांग्रेस नेता मोहन जोशी ने पुष्टि की कि मुंबई में हुई कोर कमेटी की बैठक में UBT के साथ गठबंधन का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक बातचीत शुरू हो चुकी है. पुणे की सियासत में यह नया समीकरण BJP और अजित पवार गुट के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement