महाराष्ट्र के लातूर में कर्ज में डूबे एक शख्स ने टर्म इंश्योरेंस के पैसों की लालच में एक व्यक्ति को लिफ्ट देकर गाड़ी में ही जिंदा जला दिया और फिर अपनी पहचान छिपाकर पुलिस को गुमराह किया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक गणेश गोपीनाथ चौहान को हिरासत में लिया है.
मामले की जानकारी देते हुए लातूर के एसपी अमोल तांबे ने बताया कि आरोपी गणेश गोपीनाथ चौहान एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में जॉब करता था. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में रहता था, जहां उसने 57 लाख रुपये का कर्ज लेकर एक फ्लैट खरीद लिया था. कम सैलरी और घर के खर्चों के चलते वह लोन की मंथली ईएमआई नहीं भर पा रहा था.
एक करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस
वह इस हद तक परेशान हो चुका था कि उसने दो बार सुसाइड की भी कोशिश की. इसी वजह से उसके पिता ने उसे मुंबई से लातूर जिले के औसा शहर बुला लिया था, जहां उसका मूल गांव है. लेकिन मुंबई में फ्लैट के लोन की ईएमआई की चिंता अभी भी उसे खाए जा रही थी. इसी दौरान उसने अपने नाम पर एक करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस लिया.
लिफ्ट लेना पड़ गया भारी
13 दिसंबर 2025 की रात 10 बजे गणेश अपनी कार और लैपटॉप लेकर घर से बाहर निकला. वह औसा शहर के तुलजापुर मोड़ से अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था. इस दौरान 50 वर्षीय गोविंद यादव ने गणेश से लिफ्ट मांगी और शहर के किला क्षेत्र में छोड़ने को कहा. गोविंद शराब के नशे में धुत था. आरोपी गणेश ने गोविंद को लिफ्ट दी और आगे जाकर गाड़ी रोककर खाना खाने के लिए पूछा.
ड्राइवर सीट पर बिठाकर जिंदा जला दिया
गोविंद के हामी भरने पर गणेश ने होटल से खाना खरीदकर उसे गाड़ी में ही लाकर दे दिया और गाड़ी आगे सुनसान सड़क पर लाकर खड़ी कर दी. गोविंद खाना खाकर गाड़ी में पीछे सो गया. सुनसान सड़क और नशे में धुत गोविंद का फायदा उठाते हुए गणेश ने उसे पिछली सीट से उठाकर ड्राइवर सीट पर बिठाया और सीट बेल्ट से बांध दिया. फिर उसने गाड़ी के सभी दरवाजों को लॉक करके गोविंद को गाड़ी में ही जिंदा जला दिया और वहां से फरार हो गया.
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
देर रात पुलिस को गाड़ी जलने की खबर मिली. पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच की तो पता चला कि किसी व्यक्ति को अंदर जलाया गया है. इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि गणेश चौहान ने 57 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए खुद के नाम पर एक करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस निकाला और गोविंद को गाड़ी में जला दिया ताकि इंश्योरेंस के पैसे गणेश के घरवालों को मिल सकें और वो लोन चुकता कर पाए. फिलहाल पुलिस ने गणेश चौहान को हिरासत में ले लिया है और इस मामले को लेकर आगे की जांच जारी है.
अनिकेत जाधव