कल्याण: अगरबत्ती के धुएं को लेकर हुई लड़ाई में तीन घायल, विवाद मराठी बनाम यूपी वाले तक पहुंचा, मनसे ने दी चेतावनी

कल्याण के अजमेरा हाइट्स सोसायटी में अगरबत्ती जलाने को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई. लोहे की रॉड से हमला कर तीन लोग घायल हुए, एक की हालत गंभीर है. मुख्य आरोपी अखिलेश शुक्ला फरार है, मनसे ने दो दिनों में कार्रवाई ना होने पर आरोपी को अपने तरीके से सबक सिखाने की चेतावनी दी है.

Advertisement
अगरबत्ती जलाने को लेकर हुई मारपीट अगरबत्ती जलाने को लेकर हुई मारपीट

मिथिलेश गुप्ता

  • कल्याण,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में स्थित अजमेरा हाइट्स सोसायटी में अगरबत्ती जलाने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मंत्रालय में काम करने वाले अधिकारी अखिलेश शुक्ला ने पड़ोसियों की आपत्ति के बाद 10-15 लोगों को बुलाकर सोसायटी के तीन लोगों की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. 

सोसायटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि शुक्ला अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करता है. उसके खिलाफ शिकायत करने पर वह धमकी देता है. बताया जा रहा है कि इस विवाद में घायल अभिजीत देशमुख के सिर पर गंभीर चोट आई है, जबकि विजय कलविकटे और धीरज देशमुख भी घायल हुए हैं. अभिजीत का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

मारपीट में तीन लोग हुए घायल 

खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अमरनाथ वाघमोड़े ने कहा कि अगरबत्ती जलाने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी अखिलेश शुक्ला पर गंभीर धाराएं लगाई गई हैं और उसकी तलाश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस घटना ने मराठी-अमराठी के मुद्दे को भी हवा दी है. मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के जिला अध्यक्ष उल्हास भोईर ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि शुक्ला को दो दिनों के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो मनसे शैली में उसे सबक सिखाया जाएगा.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

सोसायटी के निवासियों ने आरोप लगाया है कि शुक्ला पहले भी मराठी निवासियों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर चुका है. सोसायटी में उसके आतंक से लोग परेशान हैं. बताया जा रहा है कि पड़ाेस में रहने वाले धीरज देशुमुख इस विवाद को शांत करने की कोशिश लेकिन मामला और बढ़ गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement