जालना: बेटी से छेड़छाड़ पर सवाल पूछने पर पिता की बेरहमी से पिटाई, दो आरोपी गिरफ्तार

जालना शहर के यमुना रेसिडेंसी इलाके में बेटी से छेड़छाड़ पर सवाल पूछने पर पिता को बेरहमी से पीटा गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. चंदनझिरा थाने में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती और उसके पिता घायल हुए हैं.

Advertisement
छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की के पिता को पीटा छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की के पिता को पीटा

गौरव विजय साली

  • जालना,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

महाराष्ट्र के जालना शहर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां यमुना रेसिडेंसी इलाके में एक शख्स को इसलिए बेरहमी से पीटा गया क्योंकि उसने अपनी बेटी से छेड़छाड़ करने वालों से सवाल पूछा था.

घटना के अनुसार, युवती के पिता ने दो युवकों से पूछा कि वो उनकी बेटी से छेड़छाड़ क्यों कर रहे हैं. इसी बात से नाराज होकर दोनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी.

Advertisement

लड़की के पिता को बदमाशों ने पीटा

इस हमले में युवती और उसके पिता दोनों घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. चंदनझिरा पुलिस थाने में कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस निरीक्षक बालासाहेब पवार के अनुसार, दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले की गहन जांच चल रही है. इस घटना ने पूरे जालना शहर में सनसनी फैला दी है. लोगों में आरोपियों को लेकर नाराजगी है और कड़ी सजा की मांग की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement