MBBS पास बेटी ने 12वीं पास युवक से शादी, नाराज पिता ने मार दी गोली

महाराष्ट्र के जलगांव में रिटायर्ड CRPF अधिकारी ने अपनी 24 वर्षीय MBBS बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. बेटी की शादी से नाराज पिता ने समारोह के दौरान घटना को अंजाम दिया. घायल दामाद का इलाज पुणे में चल रहा है. पुलिस ने आरोपी पिता और बेटे पर हत्या और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • जलगांव,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड CRPF अधिकारी ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता किरण मांगले (50) को इस बात की नाराजगी थी कि उसकी MBBS बेटी त्रिप्ती वाघ ने एक बारहवीं पास युवक से शादी कर ली थी.

घटना शनिवार रात को चोपड़ा तहसील में हुई, जब त्रिप्ती अपने पति अविनाश वाघ के परिवार की हल्दी रस्म में शामिल होने पहुंची थीं. इस दौरान किरण मांगले ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी पर गोली चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अविनाश वाघ भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

पिता ने गोली मारकर की पिता की हत्या

पुलिस ने बताया कि वारदात के समय आरोपी का बेटा निखिल मांगले भी साथ में था. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी पिता की जमकर पिटाई की. उसे जलगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह वेंटिलेटर पर है. घायल अविनाश का इलाज पुणे के ससून अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की

अविनाश की मां की शिकायत पर पुलिस ने किरण मांगले और उसके बेटे निखिल पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement