महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड CRPF अधिकारी ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता किरण मांगले (50) को इस बात की नाराजगी थी कि उसकी MBBS बेटी त्रिप्ती वाघ ने एक बारहवीं पास युवक से शादी कर ली थी.
घटना शनिवार रात को चोपड़ा तहसील में हुई, जब त्रिप्ती अपने पति अविनाश वाघ के परिवार की हल्दी रस्म में शामिल होने पहुंची थीं. इस दौरान किरण मांगले ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी पर गोली चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अविनाश वाघ भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
पिता ने गोली मारकर की पिता की हत्या
पुलिस ने बताया कि वारदात के समय आरोपी का बेटा निखिल मांगले भी साथ में था. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी पिता की जमकर पिटाई की. उसे जलगांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह वेंटिलेटर पर है. घायल अविनाश का इलाज पुणे के ससून अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की
अविनाश की मां की शिकायत पर पुलिस ने किरण मांगले और उसके बेटे निखिल पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
aajtak.in