महाराष्ट्र: मुंबई-वाराणसी इंडिगो फ्लाइट में सवार महिला की मौत, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट की चिकलठाणा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई जब 89 साल की एक महिला की उड़ान के दौरान तबीयत बिगड़ गई. केबिन क्रू द्वारा सूचित किए जाने पर पायलट ने विमान उतारा. एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मेडिकल टीम ने जांच की, जिसके बाद महिला को मृत घोषित किया गया.

Advertisement
महाराष्ट्र के चिकलठाणा एयरपोर्ट पर हुई इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग महाराष्ट्र के चिकलठाणा एयरपोर्ट पर हुई इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से रविवार को इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट उत्तर प्रदेश के वाराणसी जा रही थी. जिसे एक 89 साल की महिला की तबीयत बिगड़ जाने की वजह से संभाजीनगर के चिकलठाणा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हालांकि, मेडिकल टीम द्वारा जांच के बाद ऐलान किया गया कि महिला ने लैंडिंग के पहले ही उड़ान के दौरान फ्लाइट में ही दम तोड़ दिया था. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, मुंबई से वाराणसी जाने के लिए 89 साल की सुषिला देवी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार हुईं. उड़ान के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद केबिन क्रू ने इसकी सूचना पायलट को दी. जिसके बाद पायलट ने फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग संभाजीनगर के चिकलठाणा एयरपोर्ट पर कराई. 

मौके पर फिर मेडिकल टीम पहुंचकर महिला की जांच की, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी. सुषिला देवी मिर्जापुर की निवासी थीं, जिनकी मौत तबीयत बिगड़ने की वजह से फ्लाइट में ही हो गई. 

पुलिस ने की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी

घटना की सूचना मिलते ही MIDC CIDCO पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सारी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की. इसके बाद फ्लाइट को वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया. इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, महिला के शव को छत्रपति संभाजीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल  भेजा गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement