'हमें खुशी है, अब पिता को शांति मिल गई,' ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पहलगाम में मारे गए संजय लेले के बेटे हर्षल

पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के डोंबिवली के अतुल मोने, संजय लेले और हेमंत जोशी की भी मौत हो गई थी. अब पाकिस्तान पर भारतीय सेना द्वारा किए गए सिंदूर एयर स्ट्राइक पर संजय के बेटे हर्षल का बयान आया है.

Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पहलगाम में मारे गए संजय लेले के बेटे हर्षल ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पहलगाम में मारे गए संजय लेले के बेटे हर्षल

मिथिलेश गुप्ता

  • कल्याण,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

जम्म-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के डोंबिवली के अतुल मोने, संजय लेले और हेमंत जोशी की भी मौत हो गई थी. देर रात हुए ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद मृतक संजय लेले के बेटे हर्षल ने प्रतिक्रिया दी है. हर्षल लेले ने कहा कि मुझे आशा है कि पिता जी को शांति मिल गयी होगी, आतंकियों ने उन्हें निर्दयतापूर्वक मार डाला था.

Advertisement

हर्षल लेले ने कहा कि हमें खुशी है कि भारत ने रात में एयर स्ट्राइक किया है. मैं भारतीय सेना द्वारा किए गए कार्य से संतुष्ट हूं और मेरी इच्छा है कि जिन 9 स्थानों को उन्होंने निशाना बनाया है, वहां और अधिक कार्रवाई की जाए. सभी आतंकवादियों का पूर्णतः सफाया किया जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' को शेयर बाजार का सलाम, रेड जोन में शुरुआत... फिर अचानक लगाई छलांग

आपको बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर पर्यटकों को गोली मार दी थी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. आतंकियों की इस कायरता पूर्ण हरकत के बाद से ही देश में आक्रोश था और लोगों ने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की थी. 

Advertisement

भारत ने रात 1.44 बजे दिया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा था. इसी बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तान में रात 1.44 बजे ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इस हमले में 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. रक्षा मंत्रालय ने 1.44 बजे एक बयान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य हमले किए गए. बयान में कहा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया. इस हमले में लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: मेरे पति की मौत का बदला, ये असली श्रद्धांजलि...‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोलीं शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या

बयान में यह भी कहा गया है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. इधर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी आर्मी का बयान भी सामने आ गया है. PAK आर्मी ने कहा कि 6 जगहों पर 24 हमले किए गए हैं. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. इस बदले की कार्रवाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने "युद्ध की कार्रवाई" करार दिया और कहा कि उनके देश को "करारा जवाब" देने का पूरा अधिकार है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement