'सिंदूर उजाड़ने वालों से क्रिकेट क्यों?' भारत-पाक मैच को लेकर उद्धव और केजरीवाल ने सरकार पर साधा निशाना

दुबई में कल होने वाले एशिया कप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. विपक्षी दलों ने हालिया ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के बाद खेल पर सवाल उठाए. उद्धव ठाकरे और आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और मैच के बहिष्कार की चेतावनी दी. विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन भी किया गया.

Advertisement
आतंकी हमलों के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच कल एशिया कप मैच खेला जाना है. (PTI photo) आतंकी हमलों के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच कल एशिया कप मैच खेला जाना है. (PTI photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले एशिया कप मैच को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है. हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के बाद विपक्षी दलों ने सरकार पर पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने को लेकर कड़ा सवाल उठाया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि सिंदूर उजाड़ने वालों के साथ क्रिकेट क्यों खेला जा रहा है. वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा, "क्या ये भी ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है?"

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार को घेरा. ठाकरे ने कहा, "यह दुर्भाग्य की बात है कि पहलगाम हमले में हमारे नागरिकों के सिंदूर उजाड़ दिए गए और आज भी घाव भरे नहीं हैं. एक समय सेना पाकिस्तान को पीछे धकेल रही थी, लेकिन अचानक कार्रवाई रोक दी गई. यह किसने रुकवाया? क्या ऑपरेशन सिंदूर भी किसी ने रुकवाया?"

यह भी पढ़ें: एशिया कप में भारत Vs पाकिस्तान मैच पर सियासी तूफान, संजय राउत का बड़ा बयान

उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री कहते हैं "खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता" तो फिर "खेल और जंग एक साथ कैसे हो सकते हैं?" उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह केवल पैसा कमाने के लिए देशभक्ति का व्यापार कर रही है. उन्होंने घोषणा की कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) की महिला कार्यकर्ता कल पूरे महाराष्ट्र में सड़कों पर उतरेंगी और हर घर से सिंदूर प्रधानमंत्री मोदी को भेजकर विरोध दर्ज कराएंगी.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने मॉस्को ओलंपिक का दिया उदाहरण

उद्धव ठाकरे ने साथ ही 1980 के मॉस्को ओलंपिक का उदाहरण दिया, जहां अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस के अफगानिस्तान में घुसपैठ के चलते बहिष्कार किया था. उद्धव ठाकरे ने कहा, "जब दुनिया भर में ओलंपिक जैसे खेल रोके जा सकते हैं, तो आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों?"

आम आदमी पार्टी ने जलाया पुतला

वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी मैच का कड़ा विरोध जताया. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए. फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या ये भी ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रंप के आगे कितना झुकोगे?"

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पुतला जलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमारी मां-बहनों का मजाक उड़ाया और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की.

यह भी पढ़ें: Pakistan vs Oman Highlights: एशिया कप में पाकिस्तान की धमाकेदार शुरुआत... 67 रनों पर ढेर हुआ ओमान, स्पिनर्स का कहर

AAP नेता ने कहा, "हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि भारतीय टीम को तुरंत दुबई से वापस बुलाया जाए. जो क्लब और रेस्टोरेंट इस मैच का प्रसारण करेंगे, उन्हें जनता के सामने एक्सपोज़ किया जाएगा और उनका बहिष्कार होगा."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement