महाराष्ट्र: रायगढ़ में आरसीएफ संयंत्र के एसी कंप्रेसर में धमाका, तीन लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग इलाके में राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) के संयंत्र में में बुधवार शाम करीब 5 बजे धमाका हो गया. इस हादसे में एक मैनेजमेंट ट्रेनी और दो अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.

Advertisement
एसी की सर्विसिंग के दौरान हुआ जोरदार विस्फोट एसी की सर्विसिंग के दौरान हुआ जोरदार विस्फोट

aajtak.in

  • रायगढ़,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग इलाके में एक कंपनी में बुधवार शाम करीब 5 बजे बड़ा धमाका हो गया. इस हादसे में एक मैनेजमेंट ट्रेनी के साथ अलावा दो अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) के संयंत्र में एक एसी के कंप्रेसर में यह धमाका हुआ है. वहीं विस्फोट की जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक रायगढ़ पुलिस ने बताया कि संयंत्र के एक एसी की मरम्मत के दौरान यह हादसा हुआ है. रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने पीटीआई को बताया कि हादसे को लेकर जांच जारी है. अलीबाग थाने में मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(रिपोर्ट-Imtiyaz Muzawar)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement