ड्राइवर के हाथ में स्टेरिंग और कंडक्टर के हाथ में रस्सी, फिर चली बस, देखें हैरान करने वाला Video

मुंबई से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि ड्राइवर के हाथ में बस का स्टेरिंग है और कंडक्टर के हाथ में एक्सीलेटर से बंधा रस्सी है. इसके सहारे यात्रियों से भरी बस को ड्राइवर और कंडक्टर मिलकर चला रहे हैं. फिलहाल, बस को सुरक्षित नासिक पहुंचाया. इसका वीडियो देखकर आप हो जाएंगे हैरान.

Advertisement
रस्सी के सहारे बस को नासिक पहुंचाया रस्सी के सहारे बस को नासिक पहुंचाया

मिथिलेश गुप्ता

  • मुंबई,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

मुंबई के कल्याण में बस के एक्सीलेटर का पैडल टूट गया. बस यात्रियों से भरी थी और सभी यात्री भयभीत हो गए. इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने मिलकर जो जुगाड़ किया, उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. फिलहाल, ड्राइवर और कंडक्टर ने समझदारी के साथ मिलकर बस को सुरक्षित नासिक तक पहुंचाया.

दरअसल, गुरुवार की सुबह करीब सात बजे एसटी कल्याण के पास विठ्ठलवाड़ी डिपो से बस अमलनेर की ओर जा रही थी. इस दौरान कसारा घाट पर बस का एक्सीलेटर पैडल टूट गया. इसके बाद बस का स्पीड धीरे-धीरे स्लो होने लगी. फिर ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ से बस के एक्सीलेटर को रस्सी से बांध दिया और नियंत्रित किया. इस दौरान बस में बैठे यात्री डर गए थे. 

Advertisement

देखें वीडियो...

मैकेनिक भी नहीं कर पाया बस को ठीक

मगर, यात्रियों को समझा बुझाकर ड्राइवर इसी हालत में बस को नासिक तक चलाता रहा. इसी बीत रास्ते में मैकेनिक से बस को ठीक करने का भी प्रयास किया गया. मगर, बस की मरम्मत नहीं हो पाई. ऐसे ही हालत में बस दोपहर करीब एक बजे नासिक पहुंची.

इसके बाद ड्राइवर ने यहां से दूसरी बस का इंतजाम किया और यात्रियों को आगे लेकर गए. बताया जा रहा है कि बस में लिखे स्लोगन 'निर्णय वेगवान, महाराष्ट्र गतिमान' को देखकर यात्री नाराज भी हुए.

लोहे की होर्डिंग गिरने से 5 लोगों की मौत

वहीं, महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हो गया. यहां के पिंपरी चिंचवड़ में लोहे की होर्डिंग गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें से चार महिलाएं हैं, जबकि इस हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि तेज हवा के चलते पिंपरी चिंचवड़ में लगी लोहे की होर्डिंग गिर गई. हादसा सोमवार शाम को रावत किवले इलाके में मुंबई-पुणे हाईवे पर बने सर्विस रोड पर हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement