मुंबई: 'पत्नी और सास ने काला जादू कर मेरा ये हाल किया...', शख्स ने दर्ज कराई FIR

एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास पर काला जादू का इस्तेमाल कर उसे मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. उसका दावा है कि पत्नी कोरोना महामारी के दौरान उसे भूखा रखती थी.

Advertisement
शख्स ने मुंबई पुलिस से की शिकायत शख्स ने मुंबई पुलिस से की शिकायत

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई ,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

मुंबई में एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास पर काला जादू का इस्तेमाल कर उसे मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. उसका दावा है कि पत्नी कोरोना महामारी के दौरान उसे भूखा रखती थी. इसी दौरान वो अपनी मां के साथ मिलकर एक 'तांत्रिक' के पास गई और काला जादू के जरिए उसे संक्रमित कर दिया. पेशे से जौहरी शख्स ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

Advertisement

शिकायतकर्ता शख्स की शादी 1989 में हुई थी. उसके तीन बच्चे हैं. पत्नी से उसका काफी समय से विवाद चल रहा है. उसने कहा कि 2018 में मेरी भाभी ने जानकारी दी थी कि, पत्नी मुझे मारने की योजना बना रही है. भाभी ने शख्स को उसकी पत्नी, सास और एक अज्ञात व्यक्ति की ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी थी जिसमें साजिश को लेकर बात की गई थी. 

पत्नी और सास से दूरी बना ली लेकिन... 

शख्स ने कहा कि इस घटना के बाद उसने अपना खाना खुद से बनाना शुरू कर दिया. पत्नी और सास से दूरी बना ली. लेकिन पत्नी ने कोरोना के टाइम पर खाना तक नहीं बनाने दिया, जिसके चलते उसे भूखा रहना पड़ा क्योंकि तब होटल आदि नहीं खुले थे. 

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया- मैं ज्यादातर समय बीमार रहने लगा हूं. एंटीबायोटिक्स लेने के बाद आराम हुआ लेकिन जब इन्हें लेना बंद कर दिया तो संक्रमण (Infection) फिर से उभर आया. मैंने तीन-चार अन्य डॉक्टरों से मुलाकात की और हर डॉक्टर ने कहा कि मुझे संक्रमण हो गया है. 
 
जिसके बाद शख्स की शिकायत पर 5 अगस्त को आईपीसी की धारा 156 (3) के तहत जौहरी की पत्नी, उसकी मां और एक तांत्रिक के खिलाफ हत्या के प्रयास और काले जादू का इस्तेमाल करने की एफआईआर दर्ज की गई. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के निर्देश के बाद यह केस दर्ज किया गया. 

Advertisement

अपनी शिकायत में जौहरी ने कहा कि उसकी पत्नी और सास ने 'काले जादू' का इस्तेमाल किया और उसे मारने की कोशिश की. जौहरी ने यह भी दावा किया कि उसकी पत्नी कोविड-19 महामारी के दौरान उसे भूखा रखती थी. उसने अपनी मां और एक 'तांत्रिक' के साथ मिलकर एक योजना बनाई और इसके तुरंत बाद उसके 'पूरे शरीर में संक्रमण' फैल गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement