रिश्तेदार को कॉल, फिर बेटे और पत्नी का मर्डर... बिजनेसमैन ने घर में खेला खूनी खेल

कल्याण में एक बिजनेसमैन ने सात साल के बेटे और पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. वो कल्याण पश्चिम के रामबाग लेन नंबर तीन में ओम दिपावली बिल्डिंग में रहता था. शुक्रवार दोपहर उसने अपने रिश्तेदार को फोन किया. इसके बाद पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी.

Advertisement
महिला और उसके बेटे का फाइल फोटो. महिला और उसके बेटे का फाइल फोटो.

मिथिलेश गुप्ता

  • कल्याण ,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

महाराष्ट्र के कल्याण में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक बिजनेसमैन ने अपने सात साल के बेटे और पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश. आरोपी की कल्याण शहर में नानूज वर्ल्ड नाम से खिलौनों की तीन दुकानें हैं. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

दरअसल, दीपक गायकवाड़ पत्नी अश्विनी और सात साल के बेटे आदिराज के साथ कल्याण पश्चिम के रामबाग लेन नंबर तीन में ओम दिपावली बिल्डिंग में रहता था. शुक्रवार दोपहर उसने अपने रिश्तेदार को फोन किया. इसके बाद पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी. फिर आत्महत्या की कोशिश भी की लेकिन थोड़ी देर बाद घटनास्थल से फरार हो गया.

Advertisement

घर पहुंचे रिश्तेदार मंजर देखकर हैरान रह गए

रिश्तेदार जब उसके घर पहुंचे तो हैरान रह गए. उनको अश्विनी और आदिराज का शव मिला. मगर, दीपक फरार हो चुका था. इसकी सूचना महात्मा फुले पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. 

बिजनेस में नुकसान की वजह से परेशान था

दीपक ने ऐसा क्यों किया? इसका खुलासा तो उसकी गिरफ्तारी के बाद ही होगा. मगर, उसके नौकरों ने बताया कि दीपक पिछले छह साल से एक फाइनेंस कंपनी में काम कर रहा था. पहले बिजनेस अच्छा चला तो उसने कर्मचारियों को अच्छी पगार दी.

मगर, फाइनेंस बिजनेस में कुछ महीने में उसे काफी नुकसान हुआ था. इससे वो परेशान था. इसी कारण से यह कदम उठाया होगा, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement